नई दिल्ली। फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव इस समय वेंटिलेटर पर हैं। कभी खबर आ रही है कि उनकी तबीयत में थोड़ा सुधार हुआ है। कभी कहा जा रहा है कि उनके ब्रेन ने रिस्पॉन्स करना बंद कर दिया है और हालत नाजुक है। इन सबके बीच राजू की मौत की अफवाह भी उड़ी। सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट शेयर किए जाने लगे। तभी फैमिली ने इन सभी अफवाहों का खंडन करते हुए नया पोस्ट शेयर किया। उन्होंने बताया कि अब कॉमेडियन की तबीयत अब कैसी है। उन्होंने लोगों से गुजारिश की है कि उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करें और अफवाहों पर ध्यान न दें।
राजू श्रीवास्तव के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैमिली ने नया पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘राजू श्रीवास्तव जी की हालत स्थिर है। अफवाहों पर ध्यान न दें। उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करते रहें।’
बीती रात को भी राजू की फैमिली ने सोशल मीडिया पर उनकी हेल्थ का अपडेट दिया था। उन्होंने बताया था कि उनकी हालत स्थिर है। डॉक्टरों की टीम पूरी जिम्मेदारी से उनका इलाज कर रही है। उन्होंने तब भी ये अपील की थी कि अफवाहों और फर्जी खबरों पर ध्यान न दें और उनकी जल्द रिकवरी के लिए प्रार्थना करें।