Home » मनोरंजन » राजेंद्र कुमार की पत्नी ‘शुक्ला कुमार’ का हुआ निधन, 89 की उम्र में कहा अलविदा, शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री

राजेंद्र कुमार की पत्नी ‘शुक्ला कुमार’ का हुआ निधन, 89 की उम्र में कहा अलविदा, शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री

डेस्क :हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। दिवंगत सुपरस्टार राजेंद्र कुमार की पत्नी और अभिनेता कुमार गौरव की मां शुक्ला कुमार का निधन हो गया है। उनके जाने से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरा फिल्म. . .

डेस्क :हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। दिवंगत सुपरस्टार राजेंद्र कुमार की पत्नी और अभिनेता कुमार गौरव की मां शुक्ला कुमार का निधन हो गया है। उनके जाने से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरा फिल्म जगत गहरे शोक में डूब गया है।

राजेंद्र कुमार की पत्नी शुक्ला कुमार का निधन

आपको बता दें कि शुक्ला कुमार भले ही कैमरों और लाइमलाइट से दूर रहती थीं लेकिन उनका नाम सिनेमा के सबसे सम्मानित परिवारों में शुमार रहा था। फिलहाल इस खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

10 जनवरी 2026 को होगी प्रेयर मीट

रिपोर्ट के मुताबिक परिवार ने जानकारी दी है कि शुक्ला कुमार की आत्मा की शांति के लिए आगामी 10 जनवरी 2026 को प्रेयर मीट आयोजित की जाएगी। इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई नामचीन सितारे उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। फिलहाल उनके निधन की वजह को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

राजेंद्र कुमार का निधन 35 साल पहले हो चुका है

शुक्ला कुमार के पति और हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता राजेंद्र कुमार का निधन करीब 35 साल पहले हो चुका है। 12 जुलाई 1991 को 71 वर्ष की उम्र में उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके चलते उनका निधन हो गया था।

शुक्ला कुमार ने लाइमलाइट से बना रखी थी दूरी

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार शुक्ला कुमार हमेशा सार्वजनिक जीवन से दूरी बनाए रखती थीं लेकिन परिवार के भीतर उनकी भूमिका बेहद अहम रही। उन्होंने अपने सामने हिंदी सिनेमा को बदलते हुए देखा और अपने पति के करियर के हर उतार-चढ़ाव में मजबूती से उनके साथ खड़ी रही थीं।

शुक्ला कुमार का परिवार

-कहा जाता है कि संघर्ष के दिनों से लेकर स्टारडम तक शुक्ला कुमार राजेंद्र कुमार की सबसे बड़ी ताकत बनी रही थीं। शुक्ला कुमार का पारिवारिक बैकग्राउंड भी फिल्म इंडस्ट्री से गहराई से जुड़ा हुआ था। वह फिल्म जगत के जाने-माने नाम रमेश बहल और श्याम बहल की बहन थीं। इस रिश्ते के चलते वह अभिनेता-निर्माता गोल्डी बहल और अभिनेता रवि बहल की बुआ भी लगती थीं।

-ऐसे में शुक्ला कुमार का संबंध सिर्फ एक सुपरस्टार के परिवार तक सीमित नहीं था बल्कि पूरे सिनेमा जगत में फैला हुआ था। शुक्ला कुमार और राजेंद्र कुमार के तीन बच्चे हैं- बेटा कुमार गौरव जिन्होंने फिल्मों में अपनी पहचान बनाई, बड़ी बेटी डिंपल जिनकी शादी हॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर राजू पटेल से हुई है और दूसरी बेटी मनोरमा जिनकी शादी फिल्म प्रोड्यूसर ओ.पी. रहलान से हुई है।

-कम ही लोग जानते हैं कि मुंबई आने के बाद राजेंद्र कुमार ने करीब 5 साल तक निर्देशक एच.एस. रवैल के सहायक के रूप में काम किया था। उस संघर्ष भरे दौर में शुक्ला कुमार हर कदम पर अपने पति के साथ खड़ी रही थीं और उनके सपनों की ढाल बनी थीं।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम