राष्ट्रपति पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अखिल गिरी की बढ़ती जा रही है मुसीबत, भाजपा ने थाना घेराव कर किया मंत्री के इस्तीफे की मांग
मालदा। राष्ट्रपति को लेकर पश्चिम बंगाल के मंत्री अखिल गिरी की अभद्र टिपपणी और गाजोल के भाजपा कार्यकर्ता धनंजय सरकार की हत्या के विरोध में भाजपा ने सोमवार को थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा समर्थकों द्वारा थाना घेराव को लेकर इलाके में काफी तनाव रहा। विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं ने थाने के सामने पुलिस बैरिकेड तोड़कर प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में पार्टी के उत्तर मालदा सांसद खगेन मुर्मू, गाजोल के भाजपा विधायक चिन्मयदेव बर्मन, उत्तर मालदा भाजपा के संगठन अध्यक्ष उज्जल दत्ता समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बारे में राज्य के कारागार राज्य मंत्री अखिल गिरी द्वारा की गई भद्दी टिप्पणी के विरोध में भाजपा पूरे जिले में विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी क्रम में आज भाजपा की ओर से गाजोल थाने का घेराव किया गया। इसके साथ ही कुछ दिन पहले आम बागान से गाजोल के भाजपा कार्यकर्ता धनंजय सरकार का रक्तरंजित शव बरामद किया गया था। इस घटना के खिलाफ भी आज विरोध प्रदर्शन किया गया।
भाजपा के उत्तर मालदा सांसद खगेन मुर्मू ने कहा, “हमने थाने का विरोध कर कारागार राज्य मंत्री अखिल गिरी के तत्काल इस्तीफे की मांग की है। इसके साथ ही सरकार की ओर से उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी मांग की गयी है । साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा आरोपी मंत्री को नहीं हटाया गया तो भविष्य में बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने गाजोल के भाजपा कार्यकर्ता धनंजय सरकार की हत्या करने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इसके खिलाफ भी आज थाने का घेराव किया गया ।
उत्तर मालदा भाजपा के सांगठनिक अध्यक्ष उज्जवल दत्त ने कहा कि पार्टी द्वारा आज गाजोल शहर में एक रैली आयोजित की गई। उसके बाद इस घटना के खिलाफ थाने का घेराव कर विरोध जताया गए । उन्होंने कहा भविष्य में इसके खिलाफ और बड़ा आंदोलन किया जायेगा ।
Comments are closed.