सिलीगुड़ी। सूर्यसेन कॉलेज की एनएसएस इकाई के छात्र पल्लव विश्वास को समाज सेवा में उल्लेखनीय कार्य के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पल्लव विश्वास मूल रूप से बालुरघाट का रहनेवाले है पर उन्होंने ने सिलीगुड़ी के सूर्यसेन कॉलेज में पढ़ाई की है। पढाई के दौरान ही वह सामाजिक कार्य में रूचि दिखाते हुए एनएसएस इकाई में शामिल हुये। पल्लव विश्वास को मुख्य रूप से नदी और बेटी पढाओ बेटी बचाओ योजना के तहत सामाजिक कार्य के लिए राष्ट्रपति सम्मान से नवाजा गया है।
आज सिलीगुड़ी पहुंचे ही सूर्यसेन कॉलेज की एनएसएस यूनिट -2 के सभी छात्र एनजेपी स्टेशन पर उसका जबरदस्त स्वागत किया। सामाजिक कार्यकर्ता एवं तृणमूल जिला सचिव मदन भट्टाचार्य भी स्टेशन पहुंचकर पल्लब को फूलों का गुलदस्ता देकर उसका स्वागत किया। उन्होंने ने कहा पल्लब ने जो कर दिखाया है, उससे सिलीगुड़ी का नाम रोशन हुआ है। समाज के लिए काम करने के लिए इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है।
दूसरी ओर इस विशेष पुरस्कार से उत्साहित पल्लब ने कहा कि इस पुरस्कार के बाद समाज के प्रति उसकी जिम्मेदारी और बढ़ गयी है और पूरी मेहनत के साथ भविष्य में काम करेंगे।
Comments are closed.