Home » राजनीति » राहुल गांधी ट्रैक्टर पर बैठ पहुंचे जनसभा स्थल

राहुल गांधी ट्रैक्टर पर बैठ पहुंचे जनसभा स्थल

पंजाब: पंजाब के मोंगा में राहुल गांधी पीले रंग के ट्रैक्टर पर बैठ कर किसान आंदोलन की शुरुआत की। इस रैली को ‘खेती बचाओ यात्रा’ नाम दिया गया है। मोगा के बधनीकलां से यह यात्रा शुरू हो गई है। इसके. . .

पंजाब: पंजाब के मोंगा में राहुल गांधी पीले रंग के ट्रैक्टर पर बैठ कर किसान आंदोलन की शुरुआत की। इस रैली को ‘खेती बचाओ यात्रा’ नाम दिया गया है। मोगा के बधनीकलां से यह यात्रा शुरू हो गई है। इसके बाद यह लुधियाना पहुंची। ट्रैक्टर पर एक तरफ राहुल गांधी तो दूसरी तरफ पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह बैठे हैं।  गांव में राहुल गांधी का लोग स्वागत कर रहे हैं। कांग्रेस की यह ट्रैक्टर रैली पंजाब के बाद हरियाणा में प्रवेश करेगी। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दल्लिी में पहुंचकर समाप्त होगी।

राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि पुराने जमाने में कठपुतली होती थी। यह सरकार भी कुछ लोग चला रहे हैं। पंजाब-हरियाणा के किसानों ने हिंदुस्तान को खाद्य सुरक्षा दी। केंद्र सरकार ने एमएसपी, फसल खरीद और मंडी का ढांचा बनाया था। मोदी सरकार इन्हें खत्म करना चाहती है। लक्ष्य इनका फसल खरीद और एमएसपी को खत्म करने का है। इनको पता है कि जैसे ही एमएसपी और फसल खरीद खत्म होगी, वैसे ही पंजाब-हरियाणा के किसान खत्म हो जाएंगे। लेकिन कांग्रेस पार्टी ये करने नहीं देगी।