Home » खेल » रिंकू सिंह की शर्टलेस तस्वीर की ‘दीवानी’ हुईं शुभमन गिल की बहन, सरेआम बोल दी ये बात, अफेयर के होने लगे चर्चे

रिंकू सिंह की शर्टलेस तस्वीर की ‘दीवानी’ हुईं शुभमन गिल की बहन, सरेआम बोल दी ये बात, अफेयर के होने लगे चर्चे

डेस्क। ​आईपीएल 2023 में विध्वंसक छक्के लगाने वाले रिंकू सिंह टूर्नामेंट के बाद मालदीव छुट्टियों पर गए। उन्होंने वहां से कुछ शर्टलेस तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं। इस पर रनरअप गुजरात टाइटंस के ओपनर और ऑरेंज कैप जीतने वाले शुभमन. . .

डेस्क। ​आईपीएल 2023 में विध्वंसक छक्के लगाने वाले रिंकू सिंह टूर्नामेंट के बाद मालदीव छुट्टियों पर गए। उन्होंने वहां से कुछ शर्टलेस तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं। इस पर रनरअप गुजरात टाइटंस के ओपनर और ऑरेंज कैप जीतने वाले शुभमन गिल की बहप शहनील गिल का भी रिएक्शन आया। इस पर हजारों लाइक्स और 100 से अधिक रिप्लाइ मिल चुके हैं। आ
शहनील ने लिखा- ओ हीरो
शुभमन गिल की बहन शहनील ने रिंकू सिंह की पोस्ट पर लिखा- ओ हीरो। इसके बाद लोगों ने रिंकू की तस्वीरों को छोड़ शहनील के कॉमेंट पर रिएक्ट करना शुरू कर दिया।
अफेयर का करने लगे दावा
रिप्लाय करने वालों में अधिकतर ऐसे कॉमेंट रहे जो दावा कर रहे कि इनके बीच अफेयर है। हालांकि, गिल का इसके बाद कोई कॉमेंट नहीं आया और न ही रिंकू सिंह ने कोई कॉमेंट किया।
आईपीएल के नए सिक्सर किंग
कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए रिंकू सिंह बड़े असेट साबित हुए। उन्होंने गुजरात टाइटंस के यश दयाल को आखिरी 5 गेंदों पर 5 छक्के उड़ाते हुए केकेआर को जीत दिलाई थी।
मालदीव में उतार रहे आईपीएल की थकान
रिंकू सिंह ने टूर्नामेंट खत्म होने के बाद मालदीव का रुख किया। उनका अंदाज देखकर लग रहा है कि वह आईपीएल की थकान उतार रहे हैं।
भाई के हर मैच में रहीं शहनील
शहनील भाई शुभमन को चीयर करने के लिए लगभग हर आईपीएल मैच में मौजूद रहीं। जब गिल ने आरसीबी के खिलाफ शतक ठोका तो विराट कोहली के फैंस काफी नाराज हो गए थे। उस मैच की वजह से ही विराट की टीम RCB टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी, जबकि मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ का टिकट मिल गया था।

Web Stories
 
सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स ज्यादा प्रोसेस्ड फूड खाने से हो सकते हैं ये नुकसान ठंड से बचाव के लिए रोजाना पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली