डेस्क। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड से धमकी मिली है, जिसको लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच ने जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक रिंकू सिंह को ये धमकी दाऊद गैंग द्वारा दी गई है। इसको लेकर पुलिस ने लोगों को गिरफ्तार किया है।
रिंकू सिंह से मांगे गए 5 करोड़ रुपये
रिंकू सिंह को इस साल 3 बार धमकी मिल चुकी है, उनकी प्रमोशनल टीम को 3 बार धमकी भरे मैसेज आ चुके हैं। दाऊद गैंग द्वारा दी गई धमकी में रिंकू सिंह से 5 करोड़ रुपये मांगे गए हैं। इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने धमकी की बात को कबूला है। रिपोर्ट के मुताबिक रिंकू सिंह से फिरौती मांगने वाले दोनों लोगों को वेस्टइंडीज से पकड़ा गया है, जिनमें से एक का नाम मोहम्मद दिलशाद और दूसरे का नाम मोहम्मद नवीद बताया जा रहा है।
एशिया कप 2025 में आखिरी बार खेले थे रिंकू सिंह
स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह को आखिरी बार एशिया कप 2025 के फाइनल में खेलते हुए देखा गया था। इस टूर्नामेंट में रिंकू सिंह टीम इंडिया का हिस्सा तो थे, लेकिन उनको महज एक ही गेंद खेलने का मौका मिला था। रिंकू सिंह को 7 में से महज 1 ही मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। फाइनल में रिंकू ने टीम इंडिया के लिए विनिंग चौका लगाया था।
धमकी भरा मैसेज में लिखा था कि मुझे 5 करोड़ रुपये चाहिए
फिरौती मांगने वाले मोहम्मद नवीद ने सबसे पहले रिंकू सिंह को 5 फरवरी को मैसेज करके विनती करते हुए आर्थिक मदद की मांग की थी और लिखा था कि मैं आपका बहुत बड़ा फैन भी हूं, इस पर रिंकू सिंह की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया था। इसके बाद जो दूसरा धमकी भरा मैसेज था उसमें लिखा था कि मुझे 5 करोड़ रुपये चाहिए, जगह और समय मैं तय करूंगा। ये मैसेज 9 अप्रैल को भेजा गया था। इस पर भी रिंकू की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं दिया गया था. इसके बाद आखिरी मैसेज में लिखा था कि रिमांइडर, डी-कंपनी।