Home » पश्चिम बंगाल » रिहायशी इलाके में मिला लकड़बग्घा,  इलाके में फ़ैली सनसनी, वन कर्मियों ने पकड़ा

रिहायशी इलाके में मिला लकड़बग्घा,  इलाके में फ़ैली सनसनी, वन कर्मियों ने पकड़ा

आसनसोल। जमुरिया के लाडा गांव के घनी आबादी वाले इलाके से धारीदार लकड़बग्घा (वैज्ञानिक नाम: लकड़बग्घा) को पकड़ा गया। वन विभाग के मुताबिक लाडा गांव के लोगों ने बुधवार सुबह गांव के पास के खेतों और जंगलों से तेज आवाज. . .

आसनसोल। जमुरिया के लाडा गांव के घनी आबादी वाले इलाके से धारीदार लकड़बग्घा (वैज्ञानिक नाम: लकड़बग्घा) को पकड़ा गया। वन विभाग के मुताबिक लाडा गांव के लोगों ने बुधवार सुबह गांव के पास के खेतों और जंगलों से तेज आवाज सुनी। बुधवार सुबह वे वहां गए तो देखा कि लकड़बग्घा तालाब के पीछे सुनसान जमीन में लोमड़ियों को फंसाने के लिए पत्तों की आड़ में घात लगाए बैठा है । इसकी सूचना तत्काल जमूरिया थाना अंतर्गत चुरुलिया चौकी को दी गई और वहां से दुर्गापुर वन विभाग गौरांगी बीट कार्यालय व सरिशावली बीट के कुशल कर्मचारियों को वन अधिकारियों सहित आसनसोल वन क्षेत्र व आसनसोल वन क्षेत्र के रेंजर ले गया।  पुलिस और वन विभाग के कर्मियों के सैन्य प्रयास से लकड़बग्घे को पिंजरे में बंद कर लिया गया।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान