चोपड़ा। उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा थाने के लालबाजार इलाके में अवैध तरीके से रूट बदल कर बस चलाने के विरोध में अन्य गाड़ी चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बस को रोक कर पथावरोध कर अपना विरोध जताया। गाड़ी चालकों का आरोप है कि काफी दिनों से वे लोग लालबाजार से चोपड़ा रूट पर गाड़ियां चला रहे हैं, लेकिन अचानक दासपाड़ा से बसें नारायणपुर होकर चोपड़ा तक चलने लगीं हैं। इस कारण इलाके के अन्य गाड़ी चालकों को समस्या हो रही है। गाड़ी चालकों का यह भी आरोप है कि इस बारे में प्रशासन को बताने पर भी लाभ नहीं हुआ। इस कारण उन्होंने पथावरोध कर विरोध जताया। खबर पाकर मौके पर चोपड़ा थाना के दासपाड़ा पुलिस चौकी की पुलिस पहुंची और पथावरोध हटाया।
Comments are closed.