दिनहाटा। रविवार रात एक रेड वालंटियर्स को धमकी देने का आरोप तृणमूल नेता पर लगा है। कोरोना की पहली लहर से ही राज्य सहित दिनहाटा में कोविड से मुकाबले के लिए रेड वालंटियर्स सेवामूलक कार्य कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार शाम से दिनहाटा रेड वालंटियर्स के विभिन्न सदस्यों को धमकी देकर काम नहीं करने की धमकी दी गई। साथ ही कहा गया कि इसके बाद भी काम करने पर उन्हें देख लिया जायेगा। पता चला है कि किसी को रास्ते में तो किसी को फोन और किसी के घर जाकर धमकी दी गई है। आरोप है कि तृणमूल नेता और दिनहाटा के विधायक उदयन गुहा के करीबी साबिर साहा चौधरी व दिनहाटा शहर ब्लॉक तृणमूल सदस्य बीजू दास के नेतृत्व में एक दल बाइक लेकर शहर के सभी रेड वालंटियर्स सदस्यों के घर-घर जाकर उन्हें वालंटियर्स का काम बंद कर देने की धमकी दे रहे हैं।
इसी के प्रतिवाद में रेड वालंटियर्स के सदस्यों ने दिनहाटा थाना के सामने विरोध प्रदर्शन किया और थाना के आईसी को एक ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई करने की अपील की।
दिनहाटा रेड वालंटियर्स के संयोजक शुभ्रलोक दास ने बताया कि दिनहाटा में जिस प्रकार वालंटियर्स के सदस्यों पर कोविड मुकाबले के लिए के किए जा रहे जनसेवामुलक कार्यों को बंद कर देने की धमकी की हम तीव्र निन्दा करते हैं। उन्होंने कहा कि हम आगे भी सेवा मूलक कार्य करते रहेंगे और अगर किसी सदस्य को कोई नुकसान पहुंचाया गया तो इसी जिम्मेदार लुम्पेन बाइक वाहिनी। हालांकि इस आरोप को साबिर साहा चौधरी अस्वीकार किया है।
Comments are closed.