Home » पश्चिम बंगाल » रेल हादसे में घायल लोगों की मदद के आगे आयी राजस्थान सरकार

रेल हादसे में घायल लोगों की मदद के आगे आयी राजस्थान सरकार

सिलीगुड़ी। रेल मंत्रालय के साथ-साथ राजस्थान सरकार भी मयनागुड़ी रेल दुर्घटना में घायल लोगों के मदद के लिए आगे आया है। राजस्थान सरकार ने गंभीर रूप से घायल लोगों को एक-एक लाख और कम घायलों को 50-50 रुपए की आर्थिक. . .

सिलीगुड़ी। रेल मंत्रालय के साथ-साथ राजस्थान सरकार भी मयनागुड़ी रेल दुर्घटना में घायल लोगों के मदद के लिए आगे आया है। राजस्थान सरकार ने गंभीर रूप से घायल लोगों को एक-एक लाख और कम घायलों को 50-50 रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।
रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोमहनी रेल दुर्घटना में राजस्थान के भी आठ लोग घायल हुए हैं, जिसमें से पांच लोग जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और तीन लोग उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व हास्पिटल में भर्ती हैं।
शनिवार सुबह घायलों का हाल जानने के लिए राजस्थान सरकार के मंत्री भंवर पहुंचे थे। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व हास्पिटल के सूत्रों के मुताबिक, इस समय वहां दो लोग ट्रामा केयर, मेल आर्थोपेडिक विभाग में तीन लोग फीमेल आर्थोपेडिक और दो लोग सर्जरी विभाग में चिकित्साधीन हैं।
अस्पताल के डीन संदीप सेनगुप्ता ने बताया कि घायलों की अच्छी चिकित्सा की जा रही है। कोई समस्या नहीं है। जिनका आपरेशन करने की जरूरत थी, उनका आपरेशन किया गया है। घटना में घायल धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि यहां खूब अच्छी चिकित्सा व्यवस्था है। अस्पताल के कर्मचारी खूब सहयोग कर रहे हैं। राजस्थान सरकार ने भी हमें मुआवजा भी दिया है।

Web Stories
 
हैंडसम हंक रितेश देशमुख से लें फैशन टिप्स चांदी पहनने से क्या होता है? पौष अमावस्या के दिन इस दिशा में पितरों की तस्वीर लगाने से आएंगी खुशियां ये हैं John Abraham की सुपरहिट फिल्में लंबे समय तक हेल्दी रखने के लिए अपनाएं ये उपाय