Home » क्राइम » रेव पार्टियों में सांप के जहर मामला : आधी रात काफिले संग नोएडा थाने पहुंचा एल्विश, तीन घंटे तक डरते हुए दिए जवाब; थाने के बाहर लगी भीड़

रेव पार्टियों में सांप के जहर मामला : आधी रात काफिले संग नोएडा थाने पहुंचा एल्विश, तीन घंटे तक डरते हुए दिए जवाब; थाने के बाहर लगी भीड़

नोएडा। सांप के जहर को रेव पार्टियों में सप्लाई करने के आरोप में फंसे Bigg Boss OTT-2 विनर एल्विश यादव आज रात दो बजे अपने सात अधिवक्ताओं के साथ नोएडा के कोतवाली सेक्टर-20 पहुंचा। कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने उसे पार्टी. . .

नोएडा। सांप के जहर को रेव पार्टियों में सप्लाई करने के आरोप में फंसे Bigg Boss OTT-2 विनर एल्विश यादव आज रात दो बजे अपने सात अधिवक्ताओं के साथ नोएडा के कोतवाली सेक्टर-20 पहुंचा। कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने उसे पार्टी और उसके दोस्तों के कनेक्शन के बारे में पूछा। इस दौरान वो काफी डरा हुआ था।
हालांकि अधिवक्ताओं की मौजूदगी में उसमें थोड़ी हनक जरूर दिख रही थी। इस मामले में उसने अपने ऊपर सभी लगे आरोपों को सिरे से नकार दिया। स्नेक वेनम और सांप के कार्यक्रम के बारे में जानकारी के बारे पूछा बयान दर्ज कराए गए और करीब पांच बजे वो अपने अधिवक्ताओं के साथ वापस चला गया।

Web Stories
 
भूमिका चावला समेत इंडस्ट्री में नहीं चला इन स्टार्स का जादू स्ट्रेस चुटकियों में हो जाएगा दूर, अपनाएं ये टिप्स इन लोगों को नहीं खाना चाहिए अरहर की दाल भीगे हुए चने खाने से क्या होता है? ज्यादा अंडे खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान