रोजा इफ्तार पार्टी में दिखी मजहबी एकता, हिन्दू- मुस्लिम भाइयों ने एक साथ किया रोजा इफ्तार, दिया भाईचारे का संदेश
मालदा। देश में एक तरफ जहां लाउडस्पीकर पर अजान और हनुमान चालीसा पाठ बजाने को लेकर विवाद जारी है। हनुमान जयंती और रामनवमी पर देश में कई जगहों पर हुए हिंसा के कारन देश में माहौल काफी ख़राब है , वहीँ मालदा में हिंदू और मुसलमान भाइयों ने एक साथ रोजा इफ्तार कर भाईचारा का संदेश दिया है। रमजान के पवित्र महीने में मुस्लिम भाई पूरे एक माह तक रोजा रखते हैं। हर दिन शाम को रोजा इफ्तार में शामिल होते हैं। इसी कड़ी में ओल्ड मालदा के जॉइंट बीडीओ पृथ्वीविश चटर्जी और ओल्ड मालदा पंचायत समिति के सदस्य सुशांत कुंडू की पहल पर प्रखंड प्रशासनिक भवन के सामने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था। इस इफ्तार पार्टी में गंगा जमुनी तहजीब की झलक यहां देखने को मिली। इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समाज के बड़े-बुजर्ग, नौजवान व बच्चों के साथ बड़ी तादाद में हिन्दू भाइयों ने भी शिरकत की। सभी लोगों ने आपसी भाई-चारे की दुआ मांगी। बुधवार को नमाज के बाद आयोजित इफ्तार पार्टी में प्रखंड कार्यकर्ता, अधिकारी, पंचायत अधिकारी, ओल्ड मालदा थाने की पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी शामिल हुए। मुस्लिम भाइयों ने ब्राह्मण व पुजारियों की उपस्थिति में इफ्तार पार्टी मनाई गयी, जिसमें करीब 400 लोग शामिल हुए।
इस मौके पर ओल्ड मालदा के बीडीओ इरफान हबीब, आईसी हीरक विश्वास, ओल्ड मालदा पंचायत समिति के उपाध्यक्ष हरेज अली समेत विभिन्न ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
तृणमूल कांग्रेस द्वारा संचालित ओल्ड मालदा पंचायत समिति के उपाध्यक्ष हरेज अली ने कहा कि ऐसा अभूतपूर्व सामंजस्य केवल बंगाल में मौजूद है। इफ्तार पार्टी के आयोजक और पंचायत समिति के सदस्य सुशांत कुंडू ने कहा, ‘ इफ्तार पार्टी में करीब 400 लोग शामिल हुए । फलों, मिठाइयों और स्वादिष्ट खाने के साथ इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है। अच्छी बात यह रही की ब्राह्मण पुजारियों से लेकर मुस्लिम भाइयों तक सभी इसमें शामिल हुए।
Comments are closed.