नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत की ओर से एक बदलाव हुआ है। जयंत यादव की जगह अक्षर पटेल को इस मैच में मौका दिया गया है। श्रीलंका की ओर से निशांका और कुमारा बाहर हुए हैं। कुशल मेंडिस और प्रवीन जयविक्रमा को टीम में शामिल किया गया है। दोनों टीमों के बीच ये पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। भारतीय टीम ने इससे पहले तीन पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं, जिसमें से उसे दो में जीत मिली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर खेले गए मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपना 400वां इंटरनेशनल मैच खेलने उतरेंगे।
भारत और श्रीलंका के बीच पिंक बॉल टेस्ट दोपहर दो बजे शुरू होगा। शाम को 4 बजे के करीब चायकाल का समय होगा। वहीं 6:20 पर डिनर ब्रेक होगा। भारत ने मोहाली में पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को तीन दिन के अंदर ही पारी और 222 रन से हरा दिया था।
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। अक्षर पटेल की टीम में वापसी हुई है। वहीं पहले टेस्ट मैच का हिस्सा रहे जयंत यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है।
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पिच की बात करे तो दिग्गज सुनील गावस्कर ने टॉस के पहले बताया है कि ये स्पिनर्स के लिए काफी मददगार साबित होने वाली है। जो टीम टॉस जीतेगी, वह पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करना चाहेगी। बल्लेबाजों के लिए स्पिनर का सामना करने में परेशानी होगी। वहीं तेज गेंदबाजों को भी पिच से मदद मिलने के आसार हैं।
भारत के खिलाड़ी बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले दूसरे मैच ( डे-नाइट) के लिए पहुंच गए हैं। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के बस से उतरते हुए एक वीडियो शेयर की है।
Comments are closed.