Home » खेल » रोहित शर्मा ने फिर हासिल की बादशाहत, आईसीसी रैंकिंग में बने नंबर एक बल्लेबाज

रोहित शर्मा ने फिर हासिल की बादशाहत, आईसीसी रैंकिंग में बने नंबर एक बल्लेबाज

डेस्क। आईसीसी ने एक बार​ फिर से नई रैंकिंग जारी कर दी है। पिछले ही सप्ताह पहले नंबर से हटे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से टॉप पर पहुंच गए हैं। इस बीच रोहित शर्मा. . .

डेस्क। आईसीसी ने एक बार​ फिर से नई रैंकिंग जारी कर दी है। पिछले ही सप्ताह पहले नंबर से हटे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से टॉप पर पहुंच गए हैं। इस बीच रोहित शर्मा ने कोई भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है, लेकिन इसके बाद भी वे पहले नंबर पर पहुंचने में कामयाब हो गए हैं। इस बार ​की वनडे रैंकिंग में बहुत ज्यादा बदलाव तो नहीं हुए हैं, लेकिन टॉप 10 में नीचे के क्रम में कुछ और उठापटक हुई है।

रोहित शर्मा ने फिर से कर लिया पहले नंबर की कुर्सी पर कब्जा

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। उनकी रेटिंग 781 की है। इस बीच हालांकि रोहित ने कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल जो पिछले सप्ताह पहले नंबर पर पहुंच गए थे, वे अब दूसरे नंबर पर चले गए हैं। दरअसल आईसीसी रैंकिंग के नियमानुसार जब कोई टीम खेलती है और खिलाड़ी नहीं खेलता है तो उसकी रेटिंग अपने आप नीचे आ जाती है। ऐसा ही कुछ ​डेरिल मिचेल के भी साथ हुआ। न्यूजीलैंड की टीम ने बिना मिचेल के कुछ मुकाबले खेले थे, इससे उन्हें रेटिंग का नुकसान हो गया। अब उनकी रेटिंग 766 की हो गई है।

गिल नंबर चार और कोहली नंबर 5 पर बने हुए हैं

आईसीसी की वनडे रैंकिंग में अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। उनकी रेटिंग 764 की है। भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल अब नंबर चार पर हैं। उनकी रेटिंग अभी 745 की चल रही है। बात अगर विराट कोहली की करें तो वे इस वक्त आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर 5 पर हैं। उनकी रेटिंग 725 की है। पाकिस्तान के बाबर आजम 722 की रेटिंग के साथ नंबर 6 और आयरलैंड के हैरी टैक्टर 708 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर हैं।

श्रेयस अय्यर को भी हुआ नुकसान

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक शे होप ने इस बार दो स्थानों की छलांग मारी है। वे अब 701 की रेटिंग के साथ नंबर 8 पर पहुंच गए हैं। भारत के श्रेयस अय्यर को एक स्थान का नुकसान हुआ है। उनकी रेटिंग 700 की है और वे नंबर नौ पर हैं। श्रीलंका के चरित असलंका अब 690 की रेटिंग के साथ नंबर 10 पर हैं। उन्हें भी एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है।

Web Stories
 
जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान सुबह खाली पेट मेथी की चाय पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां विंटर ब्लूज से राहत पाने के लिए करें ये योगासन डायबिटीज के मरीजों को क्या नहीं खाना चाहिए? ऑनलाइन जूते खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान