लंबे बाल, दाढ़ी में सलमान का लुक, फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर रिलीज, 59 सेकंड में मचाया ऐसा धमाल
मुंबई। सलमान खान ने एक बार फिर से धमाके दार एंट्री की है जिसे देखकर लोगों की आंखें खुली रह गई हैं। लोगों की मानें तो बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान का एक अलग ही जलवा है जिस पर सभी अपना दिल हार जाते हैं। जब कभी भी सलमान खान की नई फिल्म की घोषणा होती है तो लोग उसकी झलक देखने के लिए पलके बिछाए बैठे रहते हैं। इसी कड़ी में आज सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है जिसमें सलमान की दमदार एंट्री ने सबको हिलाकर रख दिया है।
59 सेकंड में सलमान का चला जादू
सिर्फ 59 सेकंड के इस टीजर में सलमान खान अपने बड़े बालों के लुक में शानदार नजर आ रहे हैं। 59 सेकंड तक स्क्रीन पर बस सलमान खान का किलर लुक ही नजर आता है जिसने लोगों को हिलाकर रख दिया है। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का धमाकेदार टीजर रिलीज होने के बाद ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। खबर है कि आज सुबह 11 बजे सलमान खान ने इस टीजर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है और 15 मिनट के अंदर ही इसे 1500 रीट्वीट, 5 हजार लाइक्स और 18 हजार व्यूज मिल गए थे।
खुले बालों में नजर आया सलमान का किलर लुक
खुले लंबे बाल, आंखों पर चश्मा, सिग्नेचर ब्रेसलेट, धुक-धुक करती मोटरबाइक से लद्दाख की वादियों में सलमान की पहली ही झलक ने लोगों के दिलों की धड़कने बढ़ा दी हैं। हालांकि गत 26 अगस्त को ही सलमान खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनके 34 साल पूरे होने की खुशी पर फिल्म से अपना ये लुक शेयर कर दिया था। लेकिन आज इस टीजर ने लोगों को दोबारा से उनका दीवाना बना दिया है। 59 सेकंड तक स्क्रीन पर भाईजान के इस स्वैग ने अपान एक अलग ही जादू चला दिया है।
फिल्म के नए टाइटल से खुश हैं लोग
आपको बता दें कि सलमान खान की इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस शॉर्ट टीजर के रिलीज के साथ ही सलमान खान ने फिल्म का टाइटल भी अनाउंस कर दिया है। इससे पहले तक फिल्म के नाम को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही थीं लेकिन अब इस फिल्म का नाम ‘किसी का भाई किसी की जान’ रखा गया है। जानकारी के अनुसार पहले इस फिल्म का नाम ‘कभी ईद कभी दिवाली’ रखा गया था। फिल्म का नया नाम भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
लंबे बाल में हीरो बने सलमान खान
सलमान के फैंस फिल्म ‘भारत’ और ‘अंतिम’ देखने के बाद थोड़े से निराश हो गए थे लेकिन अब उनकी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान के लुक से फैंस बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं। फैंस अपने सुपरस्टार की इस झलक को देखने के लिए बेताब थे। सोशल मीडिया पर फिल्म के टीजर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर इस पर कमेंट्स कर रहे हैं।
लद्दाख की वादियों में घूमते नजर आए सलमान खान
टीजर में देखा जा सकता है कि सलमान खान मोटरसाइकिल की राइड लेते हुए, लद्दाख की वादियों में घूम रहे हैं। तेज हवाओं में उनके लंबे बिखरे बाल अलग ही जादू चला रहे हैं। वहीं टीजर में एक जगह जब क्लोजअप शॉट आता है तो भाईजान अपना सिग्नेचर ब्रेसलेट झटकते हैं और सनग्लासेस का धुमाते हुए चारों तरफ देखते हैं।
दिसंबर 2022 में रिलीज होगी फिल्म
सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस टीजर को शेयर करते हुए लिखा है- ‘किसी का भाई किसी की जान’। आपको बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ लीड हीरोइन के तौर पर पूजा हेगड़े नजर आने वाली हैं। इसके अलावा इस फिल्म में शहनाज गिल, जस्सी गिल, पलक तिवारी, वेकेंटेश दग्गूबती, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। ये फिल्म दिसंबर 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Comments are closed.