सिलीगुड़ी। नवरात्रि के अवसर पर लायंस सिटी हेल्थ सेंटर ‘लायंस नवरात्रि गरबा रास ‘ का आयोजन करने जा रहा है। इस गरबा उत्सव का आयोजन 27 सितंबर को सिलीगुड़ी के एक निजी होटल में किया जायेगा। बुधवार को सिलीगुड़ी में पत्रकारों को संबोधित करते हुए आयोजकों ने यह जानकारी दी
उन्होंने कहा इस महोत्सव में शामिल होने के लिए टिकट की कीमत 1600 रुपये रखी गई है। इसके तहत रात का भोजन और गरबा खेल की सामग्री मुहैया कराई जाएगी। यह महोत्सव 27 तारीख की दोपहर से शुरू होगा। इससे मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल एक स्वास्थ्य केंद्र बनाने में किया जाएगा, जहां जरूरतमंद अपने स्वास्थ्य की जांच कराया जा सकेगा।
Comments are closed.