Home » पश्चिम बंगाल » लायंस सिटी हेल्थ सेंटर नवरात्रि पर करेगा ‘गरबा रास’ का आयोजना

लायंस सिटी हेल्थ सेंटर नवरात्रि पर करेगा ‘गरबा रास’ का आयोजना

सिलीगुड़ी। नवरात्रि के अवसर पर लायंस सिटी हेल्थ सेंटर ‘लायंस नवरात्रि गरबा रास ‘ का आयोजन करने जा रहा है। इस गरबा उत्सव का आयोजन 27 सितंबर को सिलीगुड़ी के एक निजी होटल में किया जायेगा। बुधवार को सिलीगुड़ी में. . .

सिलीगुड़ी। नवरात्रि के अवसर पर लायंस सिटी हेल्थ सेंटर ‘लायंस नवरात्रि गरबा रास ‘ का आयोजन करने जा रहा है। इस गरबा उत्सव का आयोजन 27 सितंबर को सिलीगुड़ी के एक निजी होटल में किया जायेगा। बुधवार को सिलीगुड़ी में पत्रकारों को संबोधित करते हुए आयोजकों ने यह जानकारी दी
उन्होंने कहा इस महोत्सव में शामिल होने के लिए टिकट की कीमत 1600 रुपये रखी गई है। इसके तहत रात का भोजन और गरबा खेल की सामग्री मुहैया कराई जाएगी। यह महोत्सव 27 तारीख की दोपहर से शुरू होगा। इससे मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल एक स्वास्थ्य केंद्र बनाने में किया जाएगा, जहां जरूरतमंद अपने स्वास्थ्य की जांच कराया जा सकेगा।

Web Stories
 
शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स इन लोगों को नहीं पीनी चाहिए ग्रीन टी रोजाना एक मुट्ठी अंकुरित मूंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां पथरी के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए क्या करें? सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स