लालू प्रसाद यादव के करीबी एक्स विधायक के बेटे को गोलियों से भूना, मां बोली-बाप ने ही मरवाया, 25 साल से नहीं लगाती हैं सिंदूर
औरंगाबाद। बिहार में एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है। औरंगाबाद में लालू प्रसाद यादव के करीबी पूर्व विधायक के बेटे दिवाकर(35) की शुक्रवार रात ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। अरवल से राजद के पूर्व विधायक रविंद्र सिंह के छोटे बेटे दिवाकर कुमार को उस समय 4 गोलियां मारी गईं, जब वो अपने खलिहान में सो रहे थे। दिवाकर रविंद्र सिंह की पहली पत्नी का बेटा था। दिवाकर की मां उषा शरण ने रविंद्र सिंह पर ही बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया दिवाकर को उनके ही गुर्गों ने मारा। आरोप है कि मां-बेटे उनके अफेयर और गलत हरकतों का विरोध करते थे।
औरंगाबाद के दाउदनगर नगर के हिछन बिगहा गांव में शुक्रवार रात इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। इसी गांव में लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की शादी हुई थी। दिवाकर अपने मुर्गी फार्म में दालान में सो रहे थे, तभी पांच शूटरों ने उन पर गोलियां बरसाईं। किलर लाश को घास में छुपाकर भाग गए थे। कहा जा रहा है कि हत्यारों ने पहले लाइट काट दी थी, ताकि कोई उन्हें देख न सके। गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
रविंद्र सिंह की पत्नी उषा सिंह का आरोप है कि उनके पहले पति के कई महिलाओं से अफेयर हैं। 1995 में विधायक बनते ही उनकी रंगरेलियां सामने आने लगी थीं। दिवाकर की मां का कहना है कि उनका तलाक नहीं हुआ था, लेकिन वे अलग रहती थीं। 25 साल से उन्होंने सिंदूर नहीं लगाया था। दाउदनगर SDOP कुमार ऋषि राज ने बताया कि अरवल-औरंगाबाद जिला बॉर्डर होने से अपराधियों को भागने का मौका मिल गया।
Comments are closed.