कलिम्पोंग। लावा चालक संघ ने हाल ही में कलिम्पोंग जिले के लावा में चालक की हत्या की घटना को लेकर विरोध किया था और इस हत्या के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की थी । इस बीच शुक्रवार को पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कलिम्पोंग निवासी आरोपी भी एक चालक है और उसका नाम विभु मिजार है। गोरूबथान पुलिस ने आज अपर फागु गेट से दोपहर करीब 12 बजे उसे गिरफ्तार किया।
कालिम्पोंग निवासी एक व्यक्ति की काफी नृशंस और वीभत्स तरीके से हत्या कर दी गयी थी। हत्या इतने भयावह और दर्दनाक तरीके से की गई है कि जो भी व्यक्ति शव को देख रहा था, उसका दिल दहल जा रहा थी।
आपको बता दें कि पेशे से गाड़ी चालक कालिम्पोंग शहर के लोअर दुमरा के निवासी 35 वर्षीय बीबो मिज़र की 26 जुलाई को शव बरामद हुआ था । लावा से वापस अपने घर आ रहा, लेकिन रास्ते में ही अज्ञात लोगों के द्वारा उसकी हत्या कर दी गई थी।
Comments are closed.