Home » एक्सक्लूसिव » लेडी साइको किलर ने पार कर दी थी दरिंदगी की इंतहा :, पेंसिल मारकर बच्चे के आंख से निकाला, बच्चों को तड़पा -तड़पा कर मारा, लंबी है पूनम के जुर्मों की दास्तां!

लेडी साइको किलर ने पार कर दी थी दरिंदगी की इंतहा :, पेंसिल मारकर बच्चे के आंख से निकाला, बच्चों को तड़पा -तड़पा कर मारा, लंबी है पूनम के जुर्मों की दास्तां!

पानीपत। शुभम, इशिता, जिया और विधि. ये वो मासूम बच्चे हैं जो दुनिया में तो आए, लेकिन पूरी जिंदगी नहीं जी पाए। वजह बनी एक साइको किलर पूनम। हरियाणा के पानीपत की लेडी साइको किलर की कहानी किसी फिल्म की. . .

पानीपत। शुभम, इशिता, जिया और विधि. ये वो मासूम बच्चे हैं जो दुनिया में तो आए, लेकिन पूरी जिंदगी नहीं जी पाए। वजह बनी एक साइको किलर पूनम। हरियाणा के पानीपत की लेडी साइको किलर की कहानी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है। साइको किलर पूनम की कहानी में प्यार, सनक और दरिदंगी की ऐसी ऐसी बातें हैं कि सुनकर किसी का भी कलेजा कांप जाए।

जुर्मों की दास्तां काफी लंबी है

चार बच्चों की हत्या करने वाली पूनम के जुर्मों की दास्तां काफी लंबी है। अब उसको लेकर कई खुलासे हो रहे हैं, परिवार ने जहां पूनम को फांसी दिए जाने की मांग की है, इसके साथ ही और भी कई आरोप लगाए हैं। 4 साल पहले पूनम की बहन की संदिग्ध मौत हो गई थी। घरवालों को शक है कि पूनम ने अपनी बहन की हत्या की है। इस मामले में घरवालों ने पूनम के खिलाफ थाने में अब शिकायत दर्ज कराई है।

हत्या तंत्र-मंत्र के चक्कर में की

क्या लेडी साइको किलर पूनम ने चार बच्चों की हत्या तंत्र-मंत्र के चक्कर में की? क्या बह किसी तांत्रिक के संपर्क में थी?। इन सवालों से पुलिस को भी जूझना पड़ा है। खुद पूनम ने कहा कि उसके सिर पर एक मर चुके युवक का साया आता था। साया आने पर ही वह अजीब हरकतें करती है। युवक के साये ने ही उससे अपराध कराया है।
पुलिस ने इस बिंदु की गहराई से जांच पड़ताल की। इसके बाद निष्कर्ष निकाला कि पुलिस अधिकारी पूनम को जितना तेज समझ रहे थे वह उससे भी कहीं ज्यादा शातिर है।
डीएसपी नवीन सिंधु ने बताया कि इस मामले का तंत्र-मंत्र से कोई ताल्लुक नहीं है। यह साफ तौर पर साइको किलिंग का मामला है। पूनम ने खुद को बचाने के लिए तंत्र-मंत्र की कहानी गढ़ी है। वह जब भी हत्या करती थी तो शक उसी पर जाता था लेकिन जैसे तैसे बचती रही।

‘उसने सोच रखा था कि साये को कहानी बनाएगी’

उसे मालूम था कि एक न एक दिन पकड़ी जरूर जाएगी। ऐसी स्थिति के लिए उसने सोच रखा था कि साये को कहानी बनाएगी। साइको किलर खुद को बेकसूर साबित करने के लिए ऐसा भी करते हैं।
पूनम ने बच्चों की हत्या सिर्फ इसलिए की क्योंकि वह उनकी सुंदरता से जलती थी। उनकी तुलना अपने बेटे से करती थी। वह अक्सर कहती थी कि उस पर साया है तांत्रिक को दिखा दो। इस पर ससुराल के लोग उसे उत्तर प्रदेश के कैराना में एक तांत्रिक के पास ले गए थे।

पूनम सिर्फ एक बार तांत्रिक के पास गई

पुलिस ने तांत्रिक को भी बुलाया। तांत्रिक ने बताया कि पूनम को लेकर ससुरालीजन एक ही बार लेकर आए थे। जिन लोगों को लगता है कि उन पर किसी का साया है, वे तीन से चार बार आते हैं, लेकिन पूनम सिर्फ एक बार आई।

बचने के लिए गढ़ी कहानी

डीएसपी ने बताया कि विधि बेकसूर की हत्या के मामले में पूनम पहले खुद को बेकसूर बता रही थी। जब वीडियो में वह बरात की विदाई के समय वापस जाती नजर आई तो उसके पास बचने का रास्ता नहीं बचा। इसके बाद उसने हत्या करना स्वीकार किया। फिर उसने बचने के लिए तंत्र-मंत्र की कहानी बनाई।

अभी तक की जांच में पुलिस ने जुटाए ये साक्ष्य

शादी का वीडियो जिसमें से पूनम गायब हुई थी।
पुलिस के सामने दिए गए पूनम के बयान
बच्ची के कपड़े, चप्पल और टब के पानी के नमूने
शादी में शामिल हुई महिलाओं की ओर से दर्ज कराए गए बयान।
फॉरेंसिक टीम की ओर से जुटाए गए पूनम के फिंगरप्रिंट व अन्य साइंटिफिक साक्ष्य।

पति नवीन का फूटा दर्द, बोले-जैसे मासूम बच्चों को तड़पा कर मारा, वैसी ही उसे भी सजा मिले

तीन साल के मासूम बेटे शुभम समेत चार बच्चों को पानी में डुबोकर मौत के घाट उतारने वाली पूनम के पति नवीन ने पत्नी के लिए भयानक सजा की मांग की है। पत्नी के इकबालिया जुर्म के बाद वीरवार को नवीन का दर्द फूट पड़ा। कहा, पूनम ने जैसे हमारे बच्चों को पानी में तड़प-तड़पा कर मारा, उसे भी वैसी ही सजा मिलनी चाहिए। कहा कि पूनम कभी भी मानसिक रोगी नहीं लगी।

पूनम महिला नहीं डायन, फांसी मिले

पूनम की असलियत जानने के बाद से सुसराल वाले हैरान है। परिवार का कहना है कि चार-चार मासूमों की जिंदगी लेने वाली कोई महिला नहीं हो सकती। यह डायन है और उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए। देवर प्रवीण को विश्वास नहीं हो रहा है कि पूनम सइको किलर हो सकती है। उसने कहा, भाभी ने तो चौतरफा नाश कर दिया। अपने बेटे को भी नहीं छोड़ा।

यह था पूरा मामला

पानीपत पुलिस ने बुधवार को एक साइको किलर को गिरफ्तार किया है जो कथित तौर पर पानी में डुबोकर बच्चों को मार देती थी। आरोप है कि उसने बीते एक दिसंबर को अपने जेठ की छह साल की बच्ची को टब में डुबोकर मार डाला। उस पर दो साल 11 माह में चार बच्चों की हत्या का आरोप है जिनमें एक उसका अपना बेटा भी है, बाकी तीन उसकी भतीजियां हैं। उसे सुंदर दिखने वाली बच्चियों से बेइंतहा नफरत थी। इसी नफरत में उसने हत्याएं कीं।

शादी समारोह में आया था परिवार

पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार महिला गोहाना के भावड़ गांव के किसान नवीन की पत्नी की पूनम है। उसकी उम्र 32 साल है। वह राजनीति शास्त्र में एमए है। पूनम व उसका परिवार एक दिसंबर को पानीपत के गांव नैल्था में सतपाल के बेटे अमन के शादी समारोह में आया था। सतपाल रिश्ते में नवीन का मामा है।

पूनम और विधि अचानक हुए लापता

शादी में नवीन के दूर के रिश्तेदार संदीप अपनी छह साल की बेटी विधि और पिता पाल सिंह के साथ आए थे। शादी में जब बाकी सभी महिलाएं बरात को विदा करने गईं तो पूनम कहीं चली गई थी। उसी समय विधि भी अचानक लापता हो गई।

स्टोर में पानी के टब में मिला शव

महिलाएं बरात विदा करके आई तो विधि नहीं मिली। ढूंढा गया तो उसका शव घर के ऊपर की मंजिल पर स्टोर में पानी के टब में मिला। इससे शादी वाले घर में हड़कंप मच गया। विधि के दादा सेवानिवृत्त उप निरीक्षक पाल सिंह ने पोती की मौत को हादसा नहीं मानकर हत्या की आशंका जाहिर की।

टब से बाहर थे बच्ची के हाथ और पांव

वजह थी कि टब एक फीट का ही था। इतने छोटे टब में बच्ची डूबकर नहीं मर सकती। बच्ची के हाथ और पांव भी टब से बाहर थे और फर्श पर दूर तक पानी बिखरा था। जिस कमरे में टब था, उसकी कुंडी भी बाहर से लगी थी। पाल सिंह ने तुंरत पुलिस को बुलाया।

एक ही समय में गायब हुई विधि और पूनम

पुलिस के बाद फॉरेंसिक टीम भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने वहां पूरी तहकीकात की और शादी में शामिल महिलाओं से भी बात की। शादी के वीडियो देखे। पुलिस को पता चला कि विधि और पूनम एक ही समय में गायब हुई।

Web Stories
 
नजर दोष से छुटकारा पाने के लिए इन चीजों का करें गुप्त दान सर्दी के मौसम में दिनभर रहेंगे एनर्जेटिक, डाइट में शामिल करें ये थेपले रात को जल्दी डिनर करने से शरीर में होंगे ये बदलाव तुलसी के पास ये चीजें रखने से होगी धन वर्षा चेहरे पर आएगा गुलाबी निखार, लगाएं चुकंदर का पैक