Home » देश » लोकतंत्र के मंदिर के हमले की 20वीं बरसी पर शहीदों को याद कर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

लोकतंत्र के मंदिर के हमले की 20वीं बरसी पर शहीदों को याद कर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। संसद भवन पर 13 दिसंबर, 2001 को आतंकियों द्वारा हमला किया गया था। आज इस आतंकी हमले की 20वीं बरसी है। संसद भवन पर हुए इस आतंकी हमले में सुरक्षा बलों ने पांच आतंकियों को ढेर किया था. . .

नई दिल्ली। संसद भवन पर 13 दिसंबर, 2001 को आतंकियों द्वारा हमला किया गया था। आज इस आतंकी हमले की 20वीं बरसी है। संसद भवन पर हुए इस आतंकी हमले में सुरक्षा बलों ने पांच आतंकियों को ढेर किया था और हमले को नाकाम किया था। हालांकि दिल्‍ली पुलिस के पांच जवान, दो पार्लियामेंट सिक्यूरिटी सर्विस के सदस्‍य और संसद परिसर का एक कर्मचारी इस हमले में शहीद हो गया था। 13 दिसंबर, 2001 को हुए इस हमले के जख्म आज भी ताजा हैं। संसद भवन आतंकी हमले की 20वीं बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के कई नेताओं ने शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद हमले की 20वीं बरसी को याद करते हुए ट्वीट किया है और लिखा है कि मैं उन सभी सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जो 2001 में संसद हमले के दौरान कर्तव्य के दौरान शहीद हुए थे। राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और सर्वोच्च बलिदान हर नागरिक को प्रेरित करता है।

Web Stories
 
धूप में ज्यादा देर बैठने से हो सकते हैं ये नुकसान घर के इस कोने में भारी सामान रखने से हो सकते हैं कंगाल रोजाना 5 मिनट भाप लेने से चेहरे पर आएगा निखार रोज सुबह में ये काम करने से तेजी से होगा वेट लॉस रोजाना हलीम के बीज खाने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे