मालदा । पार्टी के पावर और रुतबे का दुरूपयोग कर रतुआ हाटखोला बाजार की नौ कट्ठा जमीन पर कब्जा करने का आरोप तृणमूल जिला सभापति रहीम बक्शी के बेटे पर लगा है। इसका रतुआवासी विरोध कर रहे हैं। सोमवार सुबह घटना के विरोध में मदरसा के सामने मालदा-हरिशचन्द्रपुर राज्य सड़क का अवरोध कर बाजार के व्यवसायियों और ग्रामीणों ने विरोध जताया। व्यवसायियों और ग्रामीणों का आरोप है कि करीब 90 वर्ष से यहां बाजार लग रहा है। लेकिन पार्टी व पावर का इस्तेमाल कर बाजार के कुछ हिस्से की जमीन को दखल करने की कोशिश जिला तृणमूल सभापति रहीम बक्शी के बेटे बाबू बक्शी कर रहे हैं। पुलिस को भी इससे अवगत कराया गया, लेकिन कुछ नहीं होने पर पथावरोध किया गया है । हमलोग न्याय चाहते हैं।
रहीम बक्शी न फोन पर बताया कि इससे पार्टी कोई लेना देना नहीं है। उसकी बहू की उस स्थान पर जमीन है, इसलिए दखल करने का प्रश्न ही नहीं उठता। इस बारे में आरोपी की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई यही।
Comments are closed.