Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

वर्ल्ड कप की 8 टीमें तय, 2 जगहें बाकी :10 टीमों में क्वालिफायर जारी, इनमें श्रीलंका-वेस्टइंडीज भी…

- Sponsored -

- Sponsored -


बुलवायो/हरारे। जिम्बाब्वे में वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर जारी है। 10 टीमों का ग्रुप स्टेज सोमवार को खत्म हुआ। 6 टीमों ने सुपर-6 स्टेज में क्वालिफाई किया। सभी टीमें यहां 3-3 मैच खेलेंगी और टॉप-2 पोजिशन पर फिनिश वाली टीमें भारत में वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर जाएंगी।
सुपर-6 में जिम्बाब्वे और श्रीलंका 4-4 पॉइंट्स लेकर पहुंची, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स के 2-2 पॉइंट्स हैं, वहीं वेस्टइंडीज और ओमान के पास कोई अंक नहीं है। आज सुपर-6 का पहला मुकाबला जिम्बाब्वे और ओमान के बीच बुलवायो में खेला जा रहा है।
आगे स्टोरी में हम जानेंगे कि सुपर-6 स्टेज से 2 टीमें फाइनल में कैसे क्वालिफाई करेंगी, टीमों के पास पहले से पॉइंट्स क्यों हैं और 2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज के लिए इस बार का वर्ल्ड कप खेलना क्यों मुश्किल हो सकता है।
2 ग्रुप से 4 टीमें बाहर हुईं
वर्ल्ड कप क्वालिफायर 18 जून से जिम्बाब्वे में शुरू हुए। 10 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया। ग्रुप-ए से जिम्बाब्वे, नीदरलैंड्स और वेस्टइंडीज सुपर-6 में पहुंची, जबकि नेपाल और USA क्वालिफाई नहीं कर सकीं। ग्रुप-बी से श्रीलंका, स्कॉटलैंड और ओमान सुपर-6 में पहुंची, वहीं आयरलैंड और UAE क्वालिफाई करने से चूक गईं।
सुपर-6 में 6 टीमें, एक टीम के 3 ही मैच क्यों
सुपर-6 स्टेज में कुल 9 मैच होंगे। सभी 6 टीमें 3-3 मैच खेलेंगी। ग्रुप-ए से क्वालिफाई करने वाली टीमें ग्रुप-बी से क्वालिफाई करने वाली 3 टीमों से मैच खेलेंगी। जिम्बाब्वे के 3 मैच श्रीलंका, स्कॉटलैंड और ओमान के खिलाफ होंगे, टीम नीदरलैंड्स और वेस्टइंडीज से मैच नहीं खेलेगी। इसी तरह श्रीलंका के 3 मैच जिम्बाब्वे, नीदरलैंड्स और वेस्टइंडीज के खिलाफ होंगे। बाकी 4 टीमें भी अपने 3-3 मैच इसी तरह खेलेंगी।
सुपर-6 में जिम्बाब्वे और श्रीलंका टॉप पर कैसे?
सुपर-6 स्टेज में श्रीलंका और जिम्बाब्वे 4-4 पॉइंट्स के साथ टॉप पर हैं। बेहतर रन रेट के कारण श्रीलंका पहले और जिम्बाब्वे दूसरे नंबर पर है। सुपर-6 में टीमों के ग्रुप स्टेज के मैच भी काउंट होंगे। यहां क्वालिफाई करने वाली टीमों ने ग्रुप स्टेज में आपस में जो मैच खेले, उन मैचों के पॉइंट्स को सुपर-6 स्टेज में ऐड किया गया।
जिम्बाब्वे ने ग्रुप-ए से सुपर-6 में क्वालिफाई करने वाली वेस्टइंडीज और नीदरलैंड्स को हराया। एक मैच जीतने पर 2 पॉइंट्स मिलते हैं, इसलिए जिम्बाब्वे के 4 पॉइंट्स हैं। स्कॉटलैंड ग्रुप स्टेज में जिम्बाब्वे से हार गई, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत गई, इसलिए उनके 2 पॉइंट्स हैं।
वेस्टइंडीज ने ग्रुप स्टेज में 2 मैच जीते, लेकिन सुपर-6 में पहुंचने वाली स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच गंवा दिए, इसीलिए टीम सुपर-6 में बगैर पॉइंट्स के साथ पहुंची। इन 3 टीमों की तरह बाकी 3 टीमों के पॉइंट्स भी काउंट किए गए।
2 ही टीमें क्वालिफाई करेंगी तो फाइनल क्यों हो रहा?
सुपर-6 स्टेज 7 जुलाई तक चलेगा, आखिरी मैच श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच हरारे में होगा। 7 जुलाई के बाद पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 पोजिशन पर रहने वाली टीमें फाइनल में पहुंचेंगी। यही 2 टीमें भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला वर्ल्ड कप का भी खेलेंगी। श्रीलंका और जिम्बाब्वे फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर हैं, इसीलिए उनके क्वालिफाई करने के चांस ज्यादा हैं।
वर्ल्ड कप शेड्यूल में फिलहाल क्वालिफायर-1 और क्वालिफायर-2 के नाम से टीमों के शेड्यूल दिए गए। क्वालिफायर में 9 जून को होने वाला फाइनल जीतने वाली टीम वर्ल्ड कप में क्वालिफायर-1 की टीम बनकर मैच खेलेगी। वहीं रनर-अप टीम क्वालिफायर-2 की टीम बनकर वर्ल्ड कप खेलेगी।
क्वालिफायर-1 टीम का पहला मैच 6 अक्टूबर को हैदराबाद में पाकिस्तान से होगा। टीम बेंगलुरु में 11 नवंबर को होम टीम भारत के खिलाफ खेलेगी। वहीं क्वालिफायर-2 टीम का पहला मैच 7 अक्टूबर को दिल्ली में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा। टीम 2 नवंबर को मुंबई में होम टीम भारत के खिलाफ खेलेगी।
जिम्बाब्वे-ओमान के बीच पहला मुकाबला जारी
सुपर-6 स्टेज गुरुवार से जिम्बाब्वे और ओमान के बीच मैच से शुरू हुआ। मैच गुरुवार दोपहर 12:30 बजे से बुलवायो के क्वींस स्पोर्टस क्लब मैदान पर खेला जा रहा है। शुक्रवार को नीदरलैंड्स-श्रीलंका और शनिवार को स्कॉटलैंड-वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला होगा। 7 जुलाई तक हर दिन सुपर-6 स्टेज मैच के बाद 9 जुलाई को फाइनल खेला जाएगा।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.