नई दिल्ली। भारत की सरजमीं पर खेले जाने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में अब करीब दो सप्ताह का समय शेष है। वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम स्क्वॉड का ऐलान किया जा चुका है। अब खबर आ रही है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप स्क्वॉड में एक बड़ा बदलाव किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के साथ ही रविचंद्रन अश्विन को वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल किया जाएगा। पहले ये माना जा रहा था कि अश्विन चोटिल अक्षर पटेल के रिप्लेसमेंट होंगे, लेकिन टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार अक्षर पटेल के फिट होने पर भी अश्विन को टीम में शामिल किया जाएगा। इस स्थिति में कौन टीम से बाहर होगा आइये जानते हैं?
दरअसल, आईसीसी के नियमानुसार क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने वाले सभी देश 28 सितंबर तक अपनी-अपनी टीम में बदलाव कर सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि बीसीसीआई इससे पहले भारतीय स्क्वॉड में एक बड़ा फेरबदल करने जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल अश्विन और सुंदर में से किसी एक को वर्ल्ड की टीम में शामिल करने को लेकर कंफ्यूजन है। वनडे सीरीज में प्रदर्शन के आधार पर वर्ल्ड कप स्क्वॉड में बदलाव किया जाएगा।
आर अश्विन का दावा मजबूत
वॉशिंगटन सुंदर की जगह आर अश्विन को दावा अधिक मजबूत नजर आ रहा है। क्योंकि वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के नंबर-1 गेंदबाज हैं और टी20 में भी बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते हैं। अश्विन जहां अहम मौकों पर विकेट निकालने की क्षमता रखते हैं तो रनों पर लगाम भी लगाते हैं। इतना ही नहीं वह जरूरत के समय बल्लेबाजी भी करते हैं।
कप्तान रोहित शर्मा ने भी दिए संकेत
रिपोर्ट के मुताबिक, अश्विन का वर्ल्ड कप 2023 में खेलना लगभग पक्का है। अगर चोटिल अक्षर पटेल वापसी करने में कामयाब भी रहते हैं तो भी अश्विन को टीम स्क्वॉड में शामिल किया जाएगा। इस स्थिति में तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का पत्ता कटना तय है। एशिया कप के बाद खुद कप्तान रोहित शर्मा ने भी अश्विन की एंट्री के संकेत दिए। रोहित ने कहा था कि अश्विन का अनुभव टीम इंडिया के काफी काम आएगा। अश्विन वर्ल्ड कप के लिए टीम प्लान का हिस्सा हैं।