Home » खेल » वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल से पहले क्रिकेट में हुए 3 बड़े बदलाव जो आज से पहले नहीं आए नजर

वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल से पहले क्रिकेट में हुए 3 बड़े बदलाव जो आज से पहले नहीं आए नजर

डेस्क। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर 7 जून से 11 जून तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इसके लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इस मैच में दर्शकों को. . .

डेस्क। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर 7 जून से 11 जून तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इसके लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इस मैच में दर्शकों को कई बदलाव नजर आने वाले हैं। दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले टेस्ट क्रिकेट में 3 बड़े बदलाव किए गए हैं, जो आगामी मुकाबले में देखने को मिलेंगे। आइए आपको बताते हैं कि वह 3 नए नियम कौन से हैं…
ICC ने बदला सॉफ्ट सिग्नल का रूल
1 जून से ICC ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खिलाड़ियों के हेलमेट पहनने को लेकर 3 बड़े बदलाव किए हैं। वहीं, सॉफ्ट सिग्नल के नियम में भी बदलाव किया है। दरअसल सॉफ्ट सिग्नल वजह से क्रिकेट में हमेशा फेयर डिसीजन को लेकर सवाल उठते रहे हैं। ऐसे में इसमें बदलाव देखने को मिलेगा। अब मैदान पर मौजूद अंपायर को अपना फैसला तीसरे अंपायर को रेफर करने के लिए सॉफ्ट सिग्नल नहीं देना होगा। बता दें कि क्रिकेट में, एक सॉफ्ट सिग्नल एक कैच या बाउंड्री के संबंध में ऑन-फील्ड अंपायर द्वारा थर्ड अंपायर को भेजा गया पहला निर्णय है। सॉफ्ट सिग्नल आमतौर पर कैच के लिए “आउट” या “नॉट आउट”, या बाउंड्री सेव के लिए “फोर” या “सिक्स” जैसे हैंड सिग्नल के माध्यम से दिया जाता है।
खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट में हुए 3 बड़े बदलाव
पहला बदलाव- नए रूल्स के मुताबिक अगर कोई बल्लेबाज के सामने तेज गेंदबाज है, तो उसे हेलमेट पहनना जरूरी होगा।
दूसरा बदलाव- बल्लेबाज के अलावा अगर कोई विकेटकीपर तेज गेंदबाज के सामने खड़ा है और स्टंप के पास जाकर विकेटकीपिंग कर रहा है, तो उसे भी हेलमेट पहनना जरूरी होगा।
तीसरा बदलाव- हेलमेट को लेकर जो तीसरा बड़ा बदलाव किया है, उसमें यह नियम भी जोड़ा गया है कि बल्लेबाज के एकदम पास खड़े फील्डर को भी फील्डिंग करते वक्त हेलमेट पहनना जरूरी होगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया WTC फाइनल में नजर आएंगे यह तीन नियम
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसलिंग में 1 जून से यह बदलाव लागू कर दिए हैं, जो 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में नजर आएंगे। जिसमें भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया की टीम से होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह बदले हुए नियम क्या खेल पर असर डालते हैं। बता दें कि 2021 में भारत का सामना वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से हुआ था, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारतीय टीम वर्ल्ड की नंबर वन टेस्ट टीम के सामने भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Web Stories
 
नवविवाहित दुल्हन के लिए 7 शानदार साड़ी आइडियाज खाली पेट मुन्नका-पानी पीने से मिले ये आश्चर्यजनक लाभ रोज़ाना एक लौंग चबाएं — जानिए 6 जबरदस्त फायदे रोज़ाना Eye Liner लगाने से हो सकते हैं ये 7 नुकसान भुने हुए चने और गुड़ — सेहत के लिए ये हैं चौंकाने वाले लाभ