सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में वार्ड 24 से प्रतुल चक्रवर्ती को तृणमूल ने प्रत्याशी बनाया गया है। गुरुवार सुबह 24 नम्बर वार्ड से प्रत्याशी बनने के बाद इलाके के लोगों ने उनके घर के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्हें अपना प्रत्याशी मानने के लिए कई लोग राजी नहीं हैं। इसके खिलाफ भारतनगर में प्रदर्शन भी हुआ।
आपको बता दें कि बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने राज्य के चार नगर निगमों आसनसोल, सिलीगुड़ी, विधाननगर व चंदननगर के लिए 22 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए गुरुवार देर शाम अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की।
बता दें कि, हाल में राज्य चुनाव आयोग ने इन चारों नगर निगमों के लिए 22 जनवरी को चुनाव कराने की घोषणा की है जबकि 25 जनवरी को नतीजे आएंगे।
Comments are closed.