Home » झारखण्ड » वासेपुर में गैंगस्टर के बेटे पर चली ताबड़तोड़ गोलियां, फिर क्या हुआ देखें

वासेपुर में गैंगस्टर के बेटे पर चली ताबड़तोड़ गोलियां, फिर क्या हुआ देखें

वासेपुर। धनबाद का वासेपुर इलाका आज एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। इस गोलीबारी में गैंस्टर फहीम खान का बेटा इकबाल खान के जख्मी होने की खबर है। वहीं, उसके एक साथी की मौत की सूचना है।. . .

वासेपुर। धनबाद का वासेपुर इलाका आज एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। इस गोलीबारी में गैंस्टर फहीम खान का बेटा इकबाल खान के जख्मी होने की खबर है। वहीं, उसके एक साथी की मौत की सूचना है। मिली जानकारी के अनुसार वासेपुर के आरा मोड़ मंदिर मैदान के पास दो लोगों ने फहीम खान के बेटे को टारगेट कर गोलियां दाग दी। फायरिंग में इकबाल और उसका एक साथी बेतरह जख्मी हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग निकलने में कामयाब रहे। दोनों हमलावर एक ही बाइक पर सवार थे। फायरिंग की फैली खबर के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के लोग मौका-ए-वारदात पर जमा हो गये। खून से लथपथ इकबाल और उसके साथी को असर्फी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने ढोलू को मृत घोषित कर दिया। वहीं, इकबाल को दुर्गापुर रेफर किया गया है।

Web Stories
 
एक महीने तक रोज इसबगोल की भूसी खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सर्दियों में सोंठ के लड्डू खाने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे 50 की उम्र के बाद भी हेल्दी रहने के लिए अपनाएं ये आदतें नहाने के पानी में ये चीजें मिलाने से होगी दिन-रात तरक्की पौष पूर्णिमा पर ये काम करने से आएंगे अच्छे दिन