नई दिल्ली। भारत ने वेस्टइंडीज को आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के 10वें मुकाबले में 155 रनों से हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की है। इसी के साथ टीम इंडिया प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के शतक के दम पर विंडीज को 318 रनों का लक्ष्य दिया था। इस स्कोर के सामने पूरी वेस्टइंडीज टीम 162 रनों पर ढेर हो गई। भारत के लिए स्नेह राणा ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। टीम इंडिया का अगला मुकाबला गत विजेता इंग्लैंड से 16 मार्च को है।
भारत ने 155 रनों से जीता मैच
भारत ने वेस्टइंडीज को 162 रनों पर ढेर कर टूर्नामेंट का दूसरा मैच जीता है। भारत ने विंडीज को 162 रनों से हराया और इसी के साथ टीम इंडिया को प्वॉइंट्स टेबल में भी फायदा मिला है।
झूलन गोस्वामी ने रचा इतिहास
अनीसा मोहम्मद का विकेट लेते ही झूलन महिला वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं है। इसके बाद दीप्ति शर्मा ने भारत को 9वीं सफलता दिलाई। टीम इंडिया जीत से एक विकेट दूर है।