Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

‘विक्रम वेधा’ का टीजर हुआ आउट : ‘न कोई भगवान, न कोई शैतान…’ गैंगस्टर बने ऋतिक का किलर स्वैग, पावरपैक्ड एक्शन में सैफ करेंगे सरप्राइज

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। सैफ अली खान और ऋतिक रोशन को एक बार फिर से स्क्रीन पर साथ में देखने के लिए हर कोई उत्साहित है। साल 2002 के बाद एक बार फिर से दोनों फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में ड्रामे के साथ-साथ दोनों के बीच जबरदस्त फाइट और एक्शन सीन भी देखने को मिलेंगे। हाल ही में फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का जबरदस्त टीजर रिलीज किया गया है। इस टीजर में ऋतिक कभी न देखें गए अवतार में नजर आ रहे हैं। थोड़ी ही देर पहले रिलीज हुआ ‘विक्रम वेधा’ का टीजर तेजी से वायरल हो रहा है।
ऋतिक रोशन का दिखा एक्शन तो वही सैफ अली खान के रफ टफ लुक ने जीता दिल :
1 मिनट 54 सेकंड का ये टीजर हर मोमेंट ऑडियंस को खुद से जोड़े रखता है। इस टीजर की शुरुआत होती है ऋतिक रोशन के सैफ अली खान को कहानी सुनाने से। जहां वह सैफ को कहते हैं कि इस कहानी को सब्र और ध्यान दोनों से सुनियेगा। इसके बाद इस पूरे टीजर ने ऋतिक रोशन के जहां जबरदस्त डायलॉग और एक्शन हैं, तो वही सैफ अली खान का इस दमदार टीजर में रफ एंड टफ लुक दिखाई दे रहा। विक्रम वेधा के टीजर में ऋतिक ये भी कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि इस बार अच्छाई की बुराई से नहीं, बल्कि बुरे की बुरे से लड़ाई है। टीजर ने सैफ अली खान और राधिका आप्टे के बीच रोमांटिक सीन भी दिखाया गया है।
पहली बार ग्रे शेड में दिखेंगे ऋतिक रोशन :
हालांकि इस छोटे से टीजर में सैफ अली खान ने कोई डायलॉग नहीं बोला है, लेकिन अपने एक्सप्रेशन से वह सबका दिल जीतते नजर आ रहे हैं। ऋतिक रोशन ने परदे पर हमेशा सुपरहीरो का किरदार निभाया है, लेकिन ये पहली बार है जब ऋतिक रोशन परदे पर ग्रे शेड में नजर आ रहे हैं। उनके नकारात्मक किरदार के साथ-साथ उनके लुक की भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि इससे पहले सैफ अली खान और ऋतिक रोशन साथ में साल 2002 में आई फिल्म ‘ना तुम जानो ना हम’ में साथ काम कर चुके हैं।
टीजर में ऋतिक रोशन की पहली झलक :
टीजर की शुरुआत होती है उस सीन से जिसमें सैफ अली खान और ऋतिक रोशन को किसी इंटेरोगेशन रूम जैसी जगह पर बैठकर बात करते दिखाया गया है। दोनों एक दूसरे के सामने बैठे हैं और यहीं पर हमें मिलती है टीजर से ऋतिक रोशन की पहली झलक। बढ़ी हुई दाड़ी और लंबे बाल, कहना होगा कि ऋतिक खतरनाक लगे हैं।
माथे पर बंदूक लेकिन चेहरे पर कुटिल मुस्कान :
टीजर में ऋतिक रोशन का दूसरा खतरनाक लुक नजर आता है उस सीन में जहां सैफ अली खान किसी कारखाने जैसी जगह पर ऋतिक रोशन को गन पॉइंट पर लेते हैं। ऋतिक रोशन के माथे पर बंदूक रखी है और वह बहुत डरावने अंदाज में सैफ अली खान की तरफ देखकर मुस्कुरा रहे हैं। ऋतिक रोशन की बड़ी-बड़ी आंखों में शैतानियत साफ देखी जा सकती है।
सिर से बहता खून लेकिन चेहरे पर दिखा फुल स्वैग :
टीजर वीडियो में ऋतिक रोशन का तीसरा डेडली लुक नजर आता है तब जब वह किसी दंगे फसाद वाली जगह पर खड़े नजर आते हैं। उनके पीछे बेहिसाब भीड़ है और हाथ में डंडा लिए हुए ऋतिक बहुत स्वैग के साथ वहां से काला चश्मा लगाकर गुजरते हैं। उनके सिर से बहता खून इस लुक को और भी ज्यादा अपीलिंग बनाता है।
टीजर में छा गया ऋतिक रोशन का अंदाज :
इसी तरह टीजर वीडियो में ऐसे कई लम्हे हैं जब ऋतिक रोशन आंखों में हैवानियत लिए पर्दे पर नजर आए हैं। हम यहां पर आपके लिए टीजर से निकालकर ऋतिक रोशन के वो 7 लुक लाए हैं जिनमें उनका भयानक अंदाज देखने को मिल रहा है। शायद ऐसा पहली बार है जब ऋतिक रोशन निगेटिव रोल में इतने भयानक नजर आए हैं।
इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म ‘विक्रम वेधा’ :
इस छोटे से शानदार टीजर के बाद सैफ अली खान और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के ट्रेलर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म तमिल फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का हिंदी रीमेक है, जोकि साल 2017 में रिलीज हुई थी। फिल्म में साउथ स्टार विजय सेतुपति और आर माधवन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन पुष्कर और गायत्री ने किया हैं, जिन्होंने ओरिजिनल विक्रम वेधा बनाई थी।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.