Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, एक करोड़ स्टूडेंट्स को स्कूल यूनिफार्म देगी बंगाल सरकार

- Sponsored -

- Sponsored -


कोलकाता । पश्चिम बंगाल के सरकारी विद्यालों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के खुशखबरी है, क्योंकि अब राज्य सरकार ने राज्य के करीब एक करोड़ छात्रों को मुफ्त में स्कूल यूनिफॉर्म देने का फैसला किया है।
आपको बता दें कि राज्य में कक्षा आठवीं से बारहवीं तक स्कूल खुलने के बाद शिक्षा व्यवस्था धीरे– धीरे अपनी लय में लौटने की कोशिश कर रही है। इसी के तहत अप्रैल तक करीब एक करोड़ छात्र – छात्राओं को यूनिफॉर्म देने का फैसला लिया गया है। जानकारी के मुताबिक प्रत्येक स्टूडेंट को दो यूनिफाॅर्म दिये जाएंगे। अभी ग्रामीण व अन्य जगहों के स्कूलों के स्टूडेंट्स के यूनिफाॅर्म का माप लिया जाएगा, इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक अभी तक एक करोड़ छात्र–छात्राओं के नाम का पंजीकरण किया गया है।
इधर समय कम होने के कारण स्व निर्भर संगठन के लोगों के साथ ही एमएसएमई के क्लस्टर में भी यूनिफार्म तैयार करने का फैसला लिया गया है, ताकि समय पर इसे पूरा किया जा सके। जानकारी के मुताबिक इस काम के लिए 60305 स्वयं सहायता समूहों को दायित्व दिया गया है। ऐसा करने के पीछे यह उद्देश्य बताया गया है कि इससे काम में तेजी आयेगी।
पंचायत विभाग के राज्य मंत्री बेचाराम मन्ना ने कहा कि स्कूल यूनिफार्म तैयार करने में 75000 स्व निर्भर संगठन जुड़े हैं। एमएसएमई विभाग के मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा का कहना है कि हमलोगों की कोशिश है कि मार्च के अंत तक या फिर अप्रैल तक 1 करोड़ यूनिफाॅर्म तैयार करने का टार्गेट को पूरा कर लिया जाये।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.