Home » पश्चिम बंगाल » विधान मार्केट के फुटपाथ को खाली कराने के लिए व्यवसायियों से मिले डिप्टी मेयर रंजन सरकार

विधान मार्केट के फुटपाथ को खाली कराने के लिए व्यवसायियों से मिले डिप्टी मेयर रंजन सरकार

सिलीगुड़ी सिलीगुड़ी के डिप्टी मेयर रंजन सरकार सहित सफाई विभाग के मेयर माणिक दे और बोरो नंबर 2 के चेयरमैन मोहम्मद आलम बिधान मार्केट के फुटपाथ को खाली कराने के लिए आज सड़क पर उतरे। उन्होंने ने कब्जा हुए विधान. . .

सिलीगुड़ी सिलीगुड़ी के डिप्टी मेयर रंजन सरकार सहित सफाई विभाग के मेयर माणिक दे और बोरो नंबर 2 के चेयरमैन मोहम्मद आलम बिधान मार्केट के फुटपाथ को खाली कराने के लिए आज सड़क पर उतरे। उन्होंने ने कब्जा हुए विधान मार्केट के फुटपाथ को खाली करने के लिया कहा।
हालांकि रंजन सरकार ने कहा कि, ‘यह कोई विरोध नहीं है। व्यापारियों के पास अपने तर्क होते हैं। हम सिलीगुड़ी को खूबसूरती से सजाना चाहते हैं। इसके लिए मैं सभी व्यापारियों का सहयोग चाहता हूं।’
दूसरी ओर बिधान मार्केट वेजिटेबल मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के सचिव सुबल साहा ने कहा कि कुछ गलतफहमी को लेकर तनाव बढ़ गया था। हमने व्यापारियों को समझा दिया। व्यापारियों की भलाई के लिए नगर निगम के सदस्य विधान मार्केट में आये थे।