विधायक उदयन गुहा की बढ़ी मुश्किलें, एफआईआर दर्ज, पार्टी ने भी बयान से किया किनारा, कहा है-चुनाव में तृणमूल को वोट नहीं देने पर शुरू होगा दुआरे प्रहार
दिनहाटा । पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के दिनहाटा के तृणमूल कांग्रेस विधायक उदयन गुहा के बयान से बंगाल की राजनीति गरमा गई है। नगर निकाय चुनाव के पहले उदयन गुहा ने कहा कि यदि तृणमूल को वोट नहीं देते हैं, तो ‘दुआरे प्रहार’ शुरू होगा यानी आपको दरवाजे पर पीटा जाएगा। उन्होंने कहा कि कई लोगों ने सरकार की योजनाओं का फायदा उठाया है। सभा और जुलूस में शामिल भी होते हैं, लेकिन वोट देते वक्त वह कुछ और ही सोच रहे हैं। इसलिए उनके लिए दुआरे प्रहार शुरू किया जाएगा।
दिनहाटा कार्यकर्ताओं की बैठक में उदयन गुहा ने ऐसी टिप्पणी के बाद राजनीति गर्म है। जब मंच पर खड़े होकर हाथ उठाकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, तो एक ओर जैसे तालियों की गड़गड़ाहट उठी, वहीं दूसरी ओर उनकी आलोचना शुरू हो गई है। आए दिन उदयन गुहा ऐसे बयान बाजी करते रहते हैं। इससे पहले विधानसभा में सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
उदयन गुहा चुनाव से पहले दिनहाटा के विभिन्न वार्डों में कार्य बैठकें कर रहे हैं। ऐसे सभा मंच से कार्यकर्ताओं के लिए उनका संदेश था, सरकार ने महिलाओं के लिए लक्ष्मी भंडार परियोजना शुरू की है। नगर निगम ने कहीं न कहीं पुरुषों के लिए नारायण भंडार शुरू किया है। लक्ष्मी और नारायण भंडार मौके का फायदा उठाकर अगर कोई दूसरे प्रत्याशी को वोट देता है तो नगर निगम उनके लिए नया प्रोजेक्ट लेकर आएगी और वह होगा दुआरे प्रहार।
कुछ तृणमूल कार्यकर्ताओं ने ही शिकायत की है कि इससे क्षेत्र में हिंसा को बढ़ावा मिलेगा। उदयन गुहा के इस बयान को कई तृणमूल नेता स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। तृणमूल के प्रदेश उपाध्यक्ष रवींद्रनाथ घोष ने साफ कहा कि तृणमूल उदयन के इस बयान से इत्तेफाक नहीं रखती। ममता बनर्जी आम आदमी के दरवाजे पर एक सरकारी परियोजना लेकर आई हैं। उदयन गुहा को इस तरह से सरकार को नीचा दिखाने का कोई अधिकार नहीं है। विपक्षी दलों ने उपचुनाव का बहिष्कार करने का आह्वान किया। हालांकि विवादों के बावजूद उदयन गुहा अपनी बातों पर अडिग है। उन्होंने न सिर्फ कार्यकर्ता मीटिंग में यह टिप्पणी की, बल्कि जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने यही बात दोहराई।
भाजपा के राज्य प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने उदयन गुहा के बयान की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि पूरे बंगाल समाज को उदयन गुहा का आभारी होना चाहिए। मीडिया को बधाई देनी चाहिए, क्योंकि तृणमूल कांग्रेस जिस तरह से अब तक चलती रही है, उसे गुहा ने बहुत ही सरलता से स्वीकार किया है। इसी तरह तृणमूल हर चुनाव में भाग लेती है। इस तरह तृणमूल पिछले 10 साल से आगे बढ़ रही है। यह जमीनी स्तर पर काम करने का ढंग है। सीपीएम कहती थी कि सीपीएम गरीबों के पक्ष में है। इसलिए आप अमीरों के खिलाफ गरीबों की लड़ाई को मजबूत करने के लिए वाम मोर्चे को वोट दें। अगर कोई और सरकार है, तो वह बुर्जुआ सरकार होगी, लेकिन सीपीएम कौन से प्रोजेक्ट लेकर आई है? उदयन गुहा को हर उस परियोजना की जानकारी है।
दिनहाटा विधानसभा विधायक के भड़काऊ बयान के विरोध में कूचबिहार, कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गयी है। कूचबिहार के कोतवाली पुलिस थाने में जिला भाजपा पदाधिकारियों को एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर कॉपी सौंपने के बाद जिला भाजपा के एक पदाधिकारी बिराज ने कहा कि सरकार लक्ष्मी का खजाना सत्ता पक्ष के दरवाजे पर लाई है। लेकिन अगर अगले नगरपालिका चुनावों में तृणमूल कांग्रेस को कोई वोट नहीं देता है, तो वह घर-घर जाकर प्रचार करेंगे। इस बयान के बाद कूचबिहार समेत पूरा पश्चिम बंगाल आक्रोशित हो गया है। उनके ये शब्द कई तरह से वायरल भी हुए हैं। वह दिनहाटा के विधायक और कूचबिहार जिले के तृणमूल के अध्यक्ष हैं। अगर उनके क्षेत्र से इस तरह के भड़काऊ बयान दिए जाते हैं, तो पार्टी में निचले स्तर के कार्यकर्ता इससे प्रेरित होंगे और अगले चुनाव में दंगा भड़काने की कोशिश करेंगे। बीजेपी नेता बिराज ने कहा, ‘आप सभी जानते हैं कि दिनहाटा के लोग बम की आवाज से सो जाते हैं और गोलियों की आवाज से जाग जाते हैं। हमारे पास आने वाली पुलिस इस मामले को तटस्थ नजर से देखेगी और अगर पुलिस बातूनी है तो फाइल को वैसे ही दबा दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि दिनहाटा विधायक उदयन गुहा ने चुनाव नियमों का उल्लंघन किया है और हम इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी करेंगे।
Comments are closed.