Home » पश्चिम बंगाल » विधायक ने यौनकर्मियों में बांटे नए कपडे 

विधायक ने यौनकर्मियों में बांटे नए कपडे 

अलीपुरद्वार :अलीपुरद्वार के विधायक सुमन कांजीलाल ने शनिवार को अलीपुरदुआर जिले के 13 नंबर वार्ड में यौनकर्मियों को पूजा के अवसर पर नए कपडे प्रदान किये। आज उन्होंने करीब 105 यौनकर्मियों को नया वस्त्र सौंपा | गौरतलब है कि इस. . .

अलीपुरद्वार :अलीपुरद्वार के विधायक सुमन कांजीलाल ने शनिवार को अलीपुरदुआर जिले के 13 नंबर वार्ड में यौनकर्मियों को पूजा के अवसर पर नए कपडे प्रदान किये। आज उन्होंने करीब 105 यौनकर्मियों को नया वस्त्र सौंपा |  गौरतलब है कि इस क्षेत्र के यौनकर्मियों को लॉकडाउन के कारण विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है| हालांकि प्रशासन ने उन्हें राशन देने का वादा किया, पर यह कारगार साबित नहीं हुआ।  पूजा के मौसम में आम लोगों के साथ साथ यौनकर्मियों  के चेहरे पर ख़ुशी लाने के लिए विधायक ने यह पहल की है। इस अवसर पर विधायक सुमन कांजीलाल ने कहा, वे चाहते हैं समाज के सभी लोगों के साथ साथ यौनकर्मी भी पूजा का आनंद ले सके | इसके लिए उन्होंने आज इन लोगों में नए कपडे बांटे।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम