इस्लामपुर। पांच सूत्री मांगों को लेकर आदिवासी सिंगल अभियान नामक संस्था द्वारा इस्लामपुर बीडीओ कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए बीडीओ को ज्ञापन दिया गया। मंगलवार दोपहर को इस्लामपुर बीडीओ कार्यालय के सामने आदिवासी समुदाय के लोग जमा हो गए और अपनी मांगों को लेकर धरना शुरू कर दिया।
प्रदर्शनकारियों ने बताया संगठन की विभिन्न मांगों में आदिवासियों की स्वशासन व्यवस्था में सुधार, लोकतंत्र और संवैधानिक कानून को तत्काल लागू करना, आदिवासी भाषाओं को मान्यता देना और सरना धर्म संहिता को मान्यता देना शामिल है। इधर धरना प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद इस्लामपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर हालातों को काबू किया।
Comments are closed.