नई दिल्ली। फिटनेस के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हमेशा अपना स्तर ऊंचा रखा है। सभी प्रारूपों में भारत के लिए लगातार रन बनाने के अलावा 34 वर्षीय खिलाड़ी क्रिकेट में फिटनेस को लेकर हर किसी का हीरो है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2012 में खराब सीजन के बाद भारतीय रन-मशीन ने अपनी फिटनेस को पूरी तरह से बदल दिया। घंटों जिम में समर्पित करके कोहली ने अपने खेल और फिटनेस को नया आयाम दिया।
फिटनेस फ्रीक कोहली के बारे में ईशांत शर्मा का खुलासा
दिग्गज क्रिकेटर को अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फिटनेस वीडियो शेयर करते देखा जाता है। उनके कप्तानी कार्यकाल में यो-यो टेस्ट टीम इंडिया में चयन का मानक बन गया। पूर्व भारतीय कप्तान के इस ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बात करते हुए अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने एक अनसुनी कहानी साझा की।
पूरी रात की पार्टी, अगले दिन ठोक दिए 250 रन
एक इंटरव्यू में वरिष्ठ तेज गेंदबाज ईशांत ने कहा कि उन्होंने अपने दिल्ली टीम के साथी का ‘पार्टी फेज’ और ‘टैटू फेज’ देखा है। उन्होंने बताया- हम कोलकाता में एक अंडर-19 मैच खेल रहे थे। वह बल्लेबाजी कर रहे थे, फिर भी उन्होंने पूरी रात पार्टी की और अगले दिन उन्होंने 250 रन बनाए। मैंने कोहली का वह दौर भी देखा है। उन्होंने आगे कहा- उनके बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि उन्होंने विश्व कप के बाद 2012 में अपनी फिटनेस को बदला। वह ट्रेनिंग कर रहे थे, लेकिन डाइट और फिटनेस वर्क की वजह से टॉप लेवल पर पहुंचे। आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले ईशांत ने यह भी कहा कि उन्होंने 2012 के बाद से कोहली को एक या दो बार छोले भटूरे खाते हुए देखा है।
उन्होंने कहा- सचिन तेंदुलकर पाजी कहते थे कि उम्मीद एक शब्द नहीं है। यह एक भावना है, लेकिन अगर आप विराट कोहली से बात करें तो उनकी डिक्शनरी में ‘उम्मीद’ शब्द मौजूद ही नहीं है। उनकी डिक्शनरी में सिर्फ ‘विश्वास’ है। अगर आपमें विश्वास है तो आप कुछ भी कर सकते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कोहली रोहित शर्मा की टीम इंडिया की बल्लेबाजी की कमान संभालेंगे। कोहली ने भारत के लिए 109 टेस्ट मैचों में 8479 रन बनाए हैं।
Comments are closed.