नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया गुरुवार को मुंबई से रवाना हुई। टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली भी टीम के साथ नजर आए। विराट पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका के साथ द. अफ्रीका गए हैं। चौंकाने वाली बात यह थी कि बीसीसीआई ने टीम की रवानगी के जो पोस्ट सोशल मीडिया पर किए, उनमें से एक में भी विराट कोहली नहीं नजर आए।
टीम इंडिया अफ्रीका में 3 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर को सेंचूरियन में खेला जाएगा। टीम इंडिया का पहला टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर, (सेंचूरियन), दूसरा टेस्ट: 3 से 7 जनवरी (जोहान्सबर्ग ) और तीसरा टेस्ट: 11 से 15 जनवरी (केप टाउन) में खेलेगी जबकि पहला वनडे: 19 जनवरी, (पार्ल), दूसरा वनडे: 21 जनवरी (पार्ल), तीसरा वनडे: 23 जनवरी, (केप टाउन) में खेलेगी।
अफ्रीका में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ने के कारण ज्यादातर खिलाड़ी फैमिली को लेकर नहीं जा रहे हैं। रवानगी से पहले ही भारतीय टीम तीन दिन मुंबई में बायो-बबल में रही। खिलाड़ियों का तीन बार कोरोना टेस्ट भी हुआ।
अफ्रीका पहुंचने पर भारतीय क्रिकेट टीम को कड़े क्वारैंटाइन में नहीं रहना होगा। वहां टीम सिर्फ एक दिन होटल के कमरे में आइसोलेट होगी। खिलाड़ियों का 3 बार कोरोना टेस्ट होगा और निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद खिलाड़ी आइसोलेशन से बाहर आ सकेंगे।
Comments are closed.