Home » क्राइम » विवाह के पहले ही हो गयी नसीमा की ह्त्या : जलपाईगुड़ी में तालाब के किनारे मिला युवती का शव

विवाह के पहले ही हो गयी नसीमा की ह्त्या : जलपाईगुड़ी में तालाब के किनारे मिला युवती का शव

जलपाईगुड़ी। तालाब के किनारे से युवती के शव बरामदगी को लेकर राजगंज इलाके में सनसनी फैल गई। परिवार सूत्रों से पता चला है कि देर रात तक होने वाले पति से फोन पर बात हुई, इसके बाद सुबह तालाब के. . .

जलपाईगुड़ी। तालाब के किनारे से युवती के शव बरामदगी को लेकर राजगंज इलाके में सनसनी फैल गई। परिवार सूत्रों से पता चला है कि देर रात तक होने वाले पति से फोन पर बात हुई, इसके बाद सुबह तालाब के किनारे शव पड़ा मिला। घटना राजगंज ब्लॉक के संन्यासिकाटा क्षेत्र के नकुगंज इलाके में हुई।
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, मृतका का नाम नसीमा खातून (19) है। कुछ महीने पहले उसकी शादी तय हुई थी। गुरुवार रात खाना खाने के बाद युवती अपनी बहन के साथ कमरे में चली गयी फिर मोबाइल पर बात करते हुए निकली। काफी समय बीत जाने के बाद भी वह कमरे में नहीं लौटी तो परिजन युवती की तलाश में निकले। उसके बाद तालाब के किनारे युवती की लाश मिली। लेकिन रात के अंधेरे में ऐसी हरकत किसने की इसे लेकर रहस्य बना हुआ है। राजगंज थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं पीनी चाहिए ग्रीन टी रोजाना एक मुट्ठी अंकुरित मूंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां पथरी के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए क्या करें? सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स ज्यादा प्रोसेस्ड फूड खाने से हो सकते हैं ये नुकसान