मालदा। अगले साल जनवरी महीने के 3 से लेकर 9 तारीख के बीच मालदा में पुस्तक मेला का आयोजन किया जाएगा। मेले की तैयारियां जोरों पर है। हालांकि इस बार पुस्तक मेला महानन्दा नदी के किनारे नहीं, बल्कि विवेकानन्द युवा आवास के मैदान लगेगा। उसके पास ही जिला खेल संस्थान का स्टेडियम भी है।
जिला ग्रंथागार के तरफ से तुषार कांति मंडल ने बताया कि ग्रंथागार परिसेवा कार्यालय के सूची के अनुसार आगामी 3-9 जनवरी तक पुस्तक मेला का आयोजन किया जाएगा। मेले को लेकर विभिन्न उप समितियां भी तैयार की गई हैं। ग्रंथागार परिसेवा विभाग द्वारा मेले में 65 स्टाल लगाने की बात कही गई है, जिसमें 54 स्टाल कोलकाता के विभिन्न प्रकाशनों के होंगे। साथ ही जिले के अन्य कई प्रकाशकों के स्टाल भी रहेंगे। मेले में कुल 130 स्टाल रहेंगे।
Comments are closed.