विवेक अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’ का सपना हुआ चूर, सोमवार को पब्लिक के लिए बॉक्स ऑफिस पर खूब तड़पी फिल्म
मुंबई। ‘द कश्मीर फाइल्स’ फेम विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ भी पिछले हफ्ते 28 सितम्बर को रिलीज हुई है। इस फिल्म की कहानी कोरोना काल में भारतीय साइंटिस्ट्स द्वारा देश का अपना वैक्सीन बनाने के सफर की कहानी है। कोरोना काल में अपर्याप्त संसाधनों और विरोध के बीच भारत के वैज्ञानिक न हारने वाले जज्बे पर बनी इस फिल्म को लेकर उम्मीद जताई जा रही थी कि ये सिनेमाघरों में अच्छा परफॉर्म करेगी, लेकिन रिजल्ट इसके उलट नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि फिल्म करीब 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी है और अब तक ये 7.25 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।
उम्मीद जताई जा रही थी कि गांधी जयंती के मौके पर सोमवार को इस हॉलिडे का फायदा ‘जवान’ और ‘फुकरे 3’ की तरह ‘द वैक्सीन वॉर’ को भी मिलेगा। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने पांचवें दिन महज 1.50 करोड़ की कमाई की। कुल 5 दिनों में इस फिल्म की कमाई अभी 10 करोड़ के पास भी नहीं पहुंच पाई है।
वर्ल्डवाइड भी ‘द वैक्सीन वॉर’ अपनी लागत नहीं बटोर सकी है
इस फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने 5 दिनों में 8.70 करोड़ रुपये के आसपास कमाई कर ली है। ये वर्ल्डवाइड भी अब तक अपना लागत नहीं वसूल पाई है। वहीं 4 दिनों में फिल्म ने विदेश में केवल 40 लाख रुपये ही कमाई कर सकती है।
विवेक अग्निहोत्री का दावा- प्रभास के फैंस ने मुझे जमकर दी गालियां, खूब किया ट्रोल
सरकार विरोधी मीडिया के नकारात्मक पहलू पर फोकस फिल्म
विवेक अग्निहोत्री की ये फिल्म कोरोना काल में महिला साइंटिस्ट्स द्वारा बनाई गई वैक्सीन पर आधारित है। फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी रोचक बताया गया है जो दर्शकों को बांध पाने में सफल है लेकिन सेकंड हाफ में सरकार की उपलब्धियों का महिमामंडन करती नजर आती है और कहानी में सरकार विरोधी मीडिया के नकारात्मक पहलू पर फोकस है। करीब 2 घंटे 2 मिनट की इस फिल्म में नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी के अलावा निवेदिता भट्टाचार्या,अनुपम खेर,राइमा सेन,गिरीजा ओक जैसे कई कलाकार नजर आए हैं।
Comments are closed.