Home » पश्चिम बंगाल » विशालकाय अजगर देख अचरज में पड़े लोग, जाने कितन फीट है लंबा

विशालकाय अजगर देख अचरज में पड़े लोग, जाने कितन फीट है लंबा

जलपाईगुड़ी । उत्तर बंगाल में इन दिनों जंगली जानवरों के प्रजनन का समय चल रहा है। जंगलों में पर्यटकों की आवाजाही पर पाबंदी है।ऐसे में एक खाली रिसॉर्ट में स्थानीय लोगों ने एक विशालकाय अजगर देखा। मेटेली ब्लॉक के दक्षिण. . .

जलपाईगुड़ी । उत्तर बंगाल में इन दिनों जंगली जानवरों के प्रजनन का समय चल रहा है। जंगलों में पर्यटकों की आवाजाही पर पाबंदी है।ऐसे में  एक खाली रिसॉर्ट में स्थानीय लोगों ने एक विशालकाय अजगर देखा।
मेटेली ब्लॉक के दक्षिण धूपझोड़ा के जंगलों के पास शुक्रवार सुबह एक खाली रिसॉर्ट में स्थानीय लोगों ने  विशालकाय अजगर देखा। इसकी सूचना तत्काल रिसॉर्ट से सटे वन विभाग के धूपझोड़ा बिट कार्यालय को दी गयी। वनकर्मी मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से अजगर को बरामद किया । बताया जा रहा है कि अजगर करीब 14 फीट लंबा है। अजगर के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद शारीरिक रूप से स्वस्थ होने पर उसे गोरुमारा जंगल में छोड़ दिया गया।

Web Stories
 
सत्यनारायण व्रत करने से क्या होता है? काल भैरव जयंती पर ये उपाय करने से जीवन में आएंगी खुशियां सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए खाएं ये फूड्स शरीर में पानी की कमी होने से हो सकती हैं ये बीमारियां शुगर को कंट्रोल करने के लिए जरूर खाएं ये ड्राई फ्रूट्स