जलपाईगुड़ी । असम मोड़ सार्वजनीन दुर्गा पूजा कमेटी की इस वर्ष का थीम ‘विश्व शांति की खोज’ है। माँ दुर्गा की प्रतिमा भी शांत मुद्रा में है। चंदननगर की प्रकश सज्जा है । पूजा कमिटी के सदस्यों ने बताया इस वर्ष यहाँ की दुर्गा पूजा 56वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने इस काफी संख्या में लोगों के पूजा पंडाल में जमा होने की उम्मदी जताई।
जलपाईगुड़ी में दुर्गा पूजा की रौनक दिखाई देने लगी है। इस साल सभी क्लबों के डरा भव्य रूप से पूजा आ आयोजन किया जा रहा है।
Post Views: 1