Headlines

सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्तHrithik Roshan : ऋतिक रोशन ने इसके लिए दोबारा इंस्टॉल किया इंस्टाग्राम, बताया ‘अब तक का सबसे बेहतरीन शो’Bihar Traffic Rules : बिहार में ट्रैफिक रूल्स पर सख्ती: ये डॉक्यूमेंट साथ न हों तो फंस सकते हैं भारी जुर्माने मेंसुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्तHrithik Roshan : ऋतिक रोशन ने इसके लिए दोबारा इंस्टॉल किया इंस्टाग्राम, बताया ‘अब तक का सबसे बेहतरीन शो’Bihar Traffic Rules : बिहार में ट्रैफिक रूल्स पर सख्ती: ये डॉक्यूमेंट साथ न हों तो फंस सकते हैं भारी जुर्माने में
Home » पश्चिम बंगाल » विश्व स्तनपान दिवस का हुआ आगाज, मां के दूध का महत्व बताया जाएग

विश्व स्तनपान दिवस का हुआ आगाज, मां के दूध का महत्व बताया जाएग

मालदा । स्तनपान को प्रोत्साहन देने के लिए व प्रसूताओ को नवजात बच्चों को प्रथम आहार के रूप में मां के दूध के लिए प्रेरित करने के लिए मालदा जिला प्रशासन द्वारा विश्व स्तनपान दिवस मनाया जा रहा है। गुरुवार. . .

मालदा । स्तनपान को प्रोत्साहन देने के लिए व प्रसूताओ को नवजात बच्चों को प्रथम आहार के रूप में मां के दूध के लिए प्रेरित करने के लिए मालदा जिला प्रशासन द्वारा विश्व स्तनपान दिवस मनाया जा रहा है। गुरुवार की दोपहर मालदा जिला प्रशासनिक भवन में वीडियो कॉल के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। इस वीडियो कॉलिंग वर्कशॉप में मालदा के महकमा शासक नीतिन सिंघानिया सहित अपर जिलाधिकारी मृदुल हलदार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे । साथ ही अपर जिलाधिकारी ने आज एक टेबलो का उद्घाटन किया। यह टेबलो झांकी के रूप में है, जो मालदा जिले के विभिन्न हिस्सों में जाएगा।
इस दिन महकमा शासक नितिन सिंघानिया ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा हर साल की तरह विश्व स्तनपान दिवस मनाया जा रहा है। इसके अलावा, एक टेबलो लॉन्च किया गया, जिसका प्रचार मालदा जिले के विभिन्न ब्लॉकों में माताओं को स्तनपान का महत्व बताकर स्तनपान के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने ने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान स्तनपान को प्रोत्साहन देने के लिए जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कर मां का दूध ही शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार का संदेश प्रचारित किया जाएगा। स्तनपान के बारे में आज भी काफी संख्या में माताओं में पर्याप्त जानकारी का अभाव देखा गया है। इस कारण बच्चों को पर्याप्त मात्रा में मां का दूध नहीं मिल पाता है। इससे बच्चों मे कई प्रकार की समस्याएं विशेष रूप से कुपोषण जैसी घातक परेशानियां देखने को मिलती हैं, जिन्हें स्तनपान को बढावा देकर ही रोका जा सकता है। मां का दूध शिशुओं का सर्वोत्तम एवं सम्पूर्ण आहार है, जिसका कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है। इससे बच्चे एवं मां में भावनात्मक जुड़ाव पैदा होता है और बच्चे का सर्वांगीण विकास होता है। स्तनपान हर नवजात के लिए अमृततुल्य होता है। मां का दूध बच्चे के लिए संपूर्ण आहार माना जाता है, बच्चे के पोषण के लिए आवश्यक सभी चीजें इसमें समाहित होती हैं। यही कारण है कि सभी माताओं को, नवजात को स्तनपान कराने की सलाह दी जाती है। स्तनपान से होने वाले लाभ को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए अगस्त माह के पहले सप्ताह (1-7 अगस्त) को विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया जाता है।

Trending Now

विश्व स्तनपान दिवस का हुआ आगाज, मां के दूध का महत्व बताया जाएग में पॉपुलर

पॉपुलर न्यूज़

एक्सक्लूसिव न्यूज़