Home » पश्चिम बंगाल » वीर शहीद संजय उरांव की प्रतिमा का पद्मश्री करीमुल हक ने किया अनावरण

वीर शहीद संजय उरांव की प्रतिमा का पद्मश्री करीमुल हक ने किया अनावरण

सिलीगुड़ी। शुक्रवार को नक्सलबाड़ी ब्लॉक के पानीघाटा रोड से सटे इलाके में स्थित कमलपुर चाय बागान में राइफलमैन संजय उरांव की प्रतिमा का अनावरण किया गया। संजय उरांव ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर कमालपुर का नाम इतिहास. . .

सिलीगुड़ी। शुक्रवार को नक्सलबाड़ी ब्लॉक के पानीघाटा रोड से सटे इलाके में स्थित कमलपुर चाय बागान में राइफलमैन संजय उरांव की प्रतिमा का अनावरण किया गया। संजय उरांव ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर कमालपुर का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कराया है । उनके परिवार और स्वयंसेवी संगठनों की मदद से चाय बागान में मूर्ति स्थापित की गई। समारोह में चाय बागान मालिक भी पूरे सम्मान के साथ शामिल हुए।