वेतन व भत्तें नहीं मिलाने से आशाकर्मियों का फूटा गुस्सा, प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारी का घेराव कर सौंपा ज्ञापन
मालद। वेतन समेत विभिन्न मांगो को लेकर आशा कर्मियों ने शनिवार को प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय का घेराव किया। करीब एक घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद आशा कर्मियों ने 16 सूत्री मांगों को लेकर चांचल -1 प्रखंड के स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी में दो वर्षों से आशा कर्मियों साथ-साथ डॉक्टरों, नर्सों और पुलिसकर्मी अग्रिम पंक्तिमें रहकर काम कर रहे है, जब से कोरोना का मरीज अस्पताल में आता है, तब से आशा कर्मी उनके इलाज में सहायता का काम कर रही हैं।
यहां तक कि गर्भवती महिलाओं के लिए भी अस्पताल में वे अपनी ड्यूटी कर रही हैं, लेकिन पांच महीने के लंबे समय से उनको ठीक से वेतन और भत्ते नहीं मिल रहे है। साथ ही बिना किसी निर्देश के उन्हें अतिरिक्त काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। फलस्वरूप चांचल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के सामने आशा कर्मियों ने धरना-प्रदर्शन किया।
मुख्य रूप से उनकी मांगों में बोनस का भुगतान करना, आवाज़ाही के लिए साइकिल और मोबाइल फोन देना शामिल है। मालदा जिला आशा वर्कर्स कमेटी की सचिव महबूबा खातून ने कहा, “महामारी के चलते हम हर जगह फ्रंटलाइन से काम करते हैं. मगर हम उचित वेतन और कई भत्तों से वंचित है।
Comments are closed.