मालदा। पुराना मालदा के बुलबुली मोड़ स्थित शनि मंदिर में चोरी की घटना के दो दिन बाद ही पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही चोरी का सामान भी जब्त की लिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम विप्लव कर्मकार, मुस्तफा शेख और और इसराफील हक है। चोरी का सामान खरीदने के आरोप में इसराफील हक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले बुलबुल मोड़ इलाके में स्थित शनि मंदिर से काफी सामानों की चोरी की गई थी। रिपोट दर्ज होने के बाद नौ नम्बर वार्ड के स्कूलपाड़ा इलाके से एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने चोरी की घटना को स्वीकार किया। साथ ही दो लोगों के नाम भी बताए। इसके बाद करवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने मंदिर से घंटा सहित बहुत सारे पीतल के सामान भी बरामद किया है।
Comments are closed.