Home » पश्चिम बंगाल » शर्मनाक : कूड़ेदान से बरामद नवजात बच्ची का शव

शर्मनाक : कूड़ेदान से बरामद नवजात बच्ची का शव

मालदा। इंग्लिश बाजार थाने की पुलिस ने नवजात बच्ची का शव बरामद किया। गुरुवार की सुबह इंग्लिशबाजार शहर के नजरूल सारणी इलाके में इस बच्ची का शव सड़क किनारे पड़े कचरे में मिला। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल. . .

मालदा। इंग्लिश बाजार थाने की पुलिस ने नवजात बच्ची का शव बरामद किया। गुरुवार की सुबह इंग्लिशबाजार शहर के नजरूल सारणी इलाके में इस बच्ची का शव सड़क किनारे पड़े कचरे में मिला। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इलाके के कुछ लोगों ने सबसे पहले नवजात का शव उस इलाके के कूड़ेदान में पड़ा देखा।
ऐसे नवजात शिशुओं को शहर के कूड़ेदान में फेंके जाने को लेकर क्षेत्र के निवासी रोष व्यक्त कर रहे हैं। खबर मिलते ही इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस नवजात बच्ची का शव गुरुवार की सुबह इंग्लिशबाजार थाना इलाके के एक कूड़ेदान से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को बरामद कर घटना की जांच शुरू कर दी है। इधर इस घटना को कुछ लोग शर्मनाक बता रहें है।

Web Stories
 
शाम की क्रेविंग के लिए ऐसे झटपट बनाएं ढोकला बार-बार छींक आने पर क्या करें? घर की इस दिशा में शमी का पौधा लगाने से हर मनोकामना होगी पूरी Tulsi Pujan Diwas 2025: दीपक से जुड़े ये उपाय करने से खुल जाएगी किस्मत सर्दियों में पहनें ये फैब्रिक, लगेंगी बला की खूबसूरत