Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

शांति कायम रखने से ही पहाड़ का होगा विकास, जीटीए के शपथ ग्रहण समारोह के मंच से बोलीं सीएम ममता, शहीद जवानों के परिजनों को राज्य सरकार देगी नौकरी

- Sponsored -

- Sponsored -


दार्जिलिंग। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी मंगलवार को जीटीए के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुईं । इस अवसर पर ममता बनर्जी दार्जिलिंग में शांति का आह्वान करते हुए कहा कि अशांति पैदा करने वालों को गड़बड़ी पैदा करने नहीं दें। यदि शांति का वादा करें, तो आईटी इंडस्ट्री भी यहां अपना हब बना सकते हैं। केवल एक ही अपील है कि यहां शांति बनी रहने दें। बता दें कि हाल में जीटीए ( का चुनाव हुआ था। उस चुनाव में जीटीए के पूर्व अध्यक्ष अनीत थापा के नेतृत्व वाले दस महीने पुराने भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा (बीजेपीएम) ने जीत हासिल की थी। बीजीपीएम ने 45-सदस्यीय अर्ध-स्वायत्त परिषद में 27 सीटें हासिल की। मंगलवार को उनका शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इस अवसर पर ममता बनर्जी ने सिक्किम में भूस्खलन में मारे गये लोगो के परिजनों को दो लाख रुपये का आर्थिक मुआवजा और परिजनों को होमगार्ड की नौकरी देने का ऐलान किया।
ममता बनर्जी ने कहा कि अतीत में व उसे भूल जाएं, लेकिन शांति से ही आर्थिक विकास संभव है। शांति से ही पर्यटन विकसित हो सकता है। इको टूरिज्म विकसित करने की जरूरत है।
पार्वत्य क्षेत्र में शांति और विकास का किया आह्वान
ममता बनर्जी ने कहा,”पवार्त्य इलाके में शांति और उन्नति चाहते हैं। शांतिपूर्ण जीटीए चाहते हैं। इसी कारण यह चुनाव हुआ है। इतना शांतिपूर्ण चुनाव मैंने पवावं इलाके में कभी नहीं देखा। यह पवावं इलाके के लिए बड़ी बात है।  पवावं इलाके के लोगों ने दिखा दिया कि पवार्त्य इलाके के लोग जो कर सकते हैं, बहुत जगह के लोग नहीं कर सकते हैं। मैं पवार्त्य इलाके और पवार्त्य इलाके की प्रकृति को पसंद करती हूं। पवार्त्य इलाके में समृद्धि आए और रोजगार के अवसर आये। सात साल में 7000 करोड़ रुपये जीटीए को दिया था। अभी आप लोगों को वादा करना है कि आने वाले दिन पवाय॑ इलाके में कोई गड़बड़ी करने नहीं देंगे। पवार्त्य इलाके में शांति रहेगी तो पहाड़ की अर्थव्यवस्था बढ़ेगी। ”
2024 के अंत तक सभी के घर में पहुंच जाएगा पेय जल
ममता बनर्जी ने कहा कि 2024 के अंत में सभी घर में पेय जल का पाइप पहुंच जाएगा। ममता बनर्जी ने कहा कि चाय बागान श्रमिकों की पारिश्रमिक 202 रुपये बढ़ाकर किया गया है। उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग का विकास कहना होगा। यहां पर्यटन को विकसित करने के लिए मिल कर कदम उठाने होंगे। जीटीए चुनाव के बाद अब भी जनप्रतिनिध हैं और सभी को अपने दायित्व का पालन करना होगा, ताकि दार्जिलिंग का सर्वांगीण विकास हो सके।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.