मुंबई। टीवी के सबसे चहेते कपल में से एक अली गोनीऔर जैस्मिन भसीन ने अपने लवी-डवी मुमेंट से हर बार लोगों का ध्यान खींचा है। बीच में अली गोनी और जैस्मिन भसीन की ब्रेकअप की अफवाहें भी उड़ी थीं, हालांकि वह बात झूठी साबित हुई। लेकिन इन सबसे इतर जैस्मिन भसीन और अली गोनी ने अपने फैंस को एक बहुत बड़ी खुशखबरी दी है। अली गोनी ने अपने एक वीडियो में बताया कि उन्होंने और जैस्मिन भसीन ने अपने-अपने माता-पिता को एक-दूसरे के बारे में बता दिया है, साथ ही दोनों की बात भी पक्की हो गई है। अली गोनी का इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। लेकिन फैंस का मानना है कि वे लोग कहीं न कहीं उन्हें बेवकूफ बना रहे हैं।
अली गोनी अपने वीडियो में कहते नजर आए, “दोस्तों आखिरकार बात पक्की हो गई है। मैंने और जैस्मिन ने अपने-अपने माता-पिता को बता दिया है। हम बहुत खुश हैं, बस अब इन्विटेशन कार्ड बंटने बाकी हैं। हमने सोचा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही सबको बता देंगे तो येस…।”