अलीपुरद्वार। दुर्गा पूजा बंगाल का सबसे बड़ा धार्मिक त्योहार है। यह त्यौहार हर बंगाली के दिल में अपार खुशी लाता है। यह सार्वभौमिक दुर्गोत्सव केवल बंगाली हिंदुओं तक ही सीमित नहीं है। इस दुर्गोत्सव को लेकर बंगालियों के बीच जाति, धर्म से परे सौहार्द और मित्रता का बंधन विकसित होता है।
बुधवार को अलीपुरद्वार के फालाकाटा ब्लॉक के जटेश्वर बोर्ड प्री प्राइमरी स्कूल में शारदिया दुर्गोत्सव के अवसर पर जटेश्वर में रंगारंग जुलूस निकाला गया। उस रंगारंग जुलूस में संबंधित स्कूलों के छात्र, शिक्षक और अभिभावक भी शामिल हुए। जटेश्वर बस स्टैंड से सटे इलाके में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहां संबंधित स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने संगीत के साथ-साथ नृत्य भी प्रस्तुत किया।
Comments are closed.