Home » मनोरंजन » शाहरुख खान के 60वें जन्मदिन पर बॉलीवुड और राजनीति जगत से उमड़ा प्यार, अक्षय बोले- ‘60 के नहीं लगते’, फराह ने कहा- ‘100 साल राज करो’

शाहरुख खान के 60वें जन्मदिन पर बॉलीवुड और राजनीति जगत से उमड़ा प्यार, अक्षय बोले- ‘60 के नहीं लगते’, फराह ने कहा- ‘100 साल राज करो’

डेस्क। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। पूरे देश में उनके प्रशंसकों के बीच जश्न का माहौल है। मुंबई के मन्नत के बाहर फैंस की भीड़ जुटी हुई है, वहीं सोशल मीडिया पर सितारे. . .

डेस्क। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। पूरे देश में उनके प्रशंसकों के बीच जश्न का माहौल है। मुंबई के मन्नत के बाहर फैंस की भीड़ जुटी हुई है, वहीं सोशल मीडिया पर सितारे और फैन्स शाहरुख को ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं। अक्षय कुमार से लेकर फराह खान, करण जौहर, गुलशन ग्रोवर और यहां तक कि शशि थरूर तक—हर कोई अपने अंदाज में बादशाह खान को जन्मदिन की बधाई दे रहा है।

अक्षय बोले- ‘60 का लगता नहीं’ : अभिनेता अक्षय कुमार ने एक्स (Twitter) पर शाहरुख के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “शाहरुख, तुम्हारे इस खास दिन पर बहुत-बहुत बधाई। 60 का लगता नहीं है वैसे तू कहीं से। शक्ल से 40 और अक्ल से 120। हैप्पी बर्थडे दोस्त, खुश रहो।”

फराह खान ने कहा, ‘100 साल तक राज करो’ : कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान ने इंस्टाग्राम पर शाहरुख के साथ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा,
“अगले 100 साल तक राज करो मेरे दोस्त।” फराह और शाहरुख की दोस्ती दशकों पुरानी है और दोनों ने साथ में कई सुपरहिट फिल्मों पर काम किया है।

करण जौहर ने याद की पहली मुलाकात : निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “भाई, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। अच्छे-बुरे वक्त में साथ रहने और मेरे परिवार का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया। यह दशक भी हर दशक की तरह आपका ही होगा।”

गुलशन ग्रोवर और आदित्य पंचोली ने दी शुभकामनाएं : गुलशन ग्रोवर ने एक्स पर लिखा, “शाहरुख खान मेरे भाई, आपको बेटे संजय और मेरी तरफ से जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां। आप खास हैं, भगवान का आशीर्वाद आप पर बना रहे।”
वहीं अभिनेता आदित्य पंचोली ने लिखा, “आपकी दयालुता और मुस्कुराहट हम सभी को प्रेरित करती है। जन्मदिन मुबारक।”

शशि थरूर का मजेदार अंदाज : कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “मुझे यह ‘60’ नंबर बहुत संदिग्ध लग रहा है। जांच के बाद निष्कर्ष निकला कि कोई ठोस सबूत नहीं है कि शाहरुख सच में 60 के हैं! लगता है वह असल में ‘बेंजामिन बटन’ की तरह उल्टी उम्र में जा रहे हैं।” थरूर ने मजाकिया लहजे में जोड़ा कि शाहरुख की ऊर्जा, लुक्स और हेयरस्टाइल समय के साथ और युवा होते जा रहे हैं, और भविष्यवाणी की कि “जब वह 70 साल के होंगे, तब किशोर किरदारों के लिए ऑडिशन दे रहे होंगे।”

फैंस का जश्न और सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार : शाहरुख खान के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर #HappyBirthdaySRK ट्रेंड कर रहा है। फैंस मन्नत के बाहर आतिशबाजी कर रहे हैं और अभिनेता के पोस्टर, कटआउट्स के साथ जश्न मना रहे हैं।
शाहरुख खान ने भी देर रात अपने फैंस से मुलाकात की और हाथ हिलाकर सभी का आभार जताया। किंग खान के लिए यह 60वां जन्मदिन एक बार फिर साबित करता है — उम्र सिर्फ एक संख्या है, और शाहरुख अब भी ‘दिलवाले’ बने हुए हैं।